सार
लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट मिलते ही ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी। अब कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी दे रही है।
टेक डेस्क। लॉकडाउन 3.0 में कुछ छूट मिलते ही ओप्पो ने अपने स्मार्टफोन्स की ऑनलाइन सेल शुरू कर दी थी। अब कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन पर ऑफर्स भी दे रही है। कंपनी ने Oppo A5 2020, Oppo F15 और Oppo Reno 3 Pro जैसे स्मार्टफोन्स पर 2,599 रुपये तक कैशबैक और टेलिकॉम ऑफर्स भी देना शुरू किया है।
एक्सेटेंडेड वारंटी के साथ कई सुविधाएं
कंपनी ऑनलाइन सेल में कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं दे रही है। Oppo A5 2020 और Oppo A31 फोन लेने पर कस्टमर्स को को एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिलेगी। इसके साथ ही जियो की ओर से 7,050 रुपए की वैल्यू के बेनिफिट्स मिलेंगे। Oppo A5 2020 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपए और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। वहीं, Oppo A31 की शुरुआती कीमत 12,490 रुपए है।
कैशबैक ऑफर और स्क्रीन रिप्लेसमेंट
Oppo A9 2020, Oppo F15, Oppo Reno 2F, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 3 Pro के साथ 180 दिनों तक वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दी जाएगी और 249 रुपए और 349 रुपए वाले प्लान पर एयरटेल डबल डाटा ऑफर भी दिया जाएगा। इन ओप्पो फोन्स पर बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक की ओर से 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दिया जाएगा। साथ ही Bajaj Finserv, होम क्रेडिट, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, HDFB सर्विस, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से EMI ऑप्शन्स भी दिए जाएंगे। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ऑफर 31 मई तक ही वैलिड होंगे।
क्या है कीमत
Oppo A9 2020 के 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपए है। वहीं, Oppo F15 के 8GB रैम मॉडल की कीमत 21,990 रुपए है। Oppo Reno 2F की कीमत 23,490 रुपए और Oppo Reno 2Z की कीमत 27,490 रुपए है। Oppo Reno 3 Pro की कीमत 31,990 रुपए है।
वॉट्सऐप और एसएमएस से कर सकते हैं ऑर्डर
कस्टमर्स ऑफर्स के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। Oppo A1k और Oppo A5s की खरीद पर भी 5 प्रतिशत कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। कोरोना महामारी को देखते हुए नई कॉन्टैक्टलेस सर्विस की सुविधा के तहत कस्टमर वॉट्सऐप या एसएमएस के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं या सर्विस रिक्वेस्ट डाल सकते हैं। कंपनी का वॉट्सऐप नंबर 9871502777 है, वहीं एसएमस नंबर +91 9540495404 है।