Google ने शुक्रवार को Google Play Store से पेटीएम (Paytm) ऐप को हटा दिया है। Google ने कहा है कि वे अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी गैरकानूनी कसीनो और अन्य गैंबलिंग ऐप को भारत में इजाजत नहीं देता है। जुए से जुड़ी उसकी नीतियों का उल्लंघन करने के कारण पेटीएम के खिलाफ ये कदम उठाया गया है। बता दें, पेटीएम ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी थी कि उसका एप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं है। Paytm पेमेंट ऐप के अलावा कंपनी के अन्य ऐप्स- Paytm for business, Paytm money, Paytm mall आदि Google Play Store पर अभी भी उपलब्ध हैं।