सार

Realme ने अपनी 9 सीरीज़ लाइनअप में कई स्मार्टफोनलॉन्च किए हैं जिनमें Realme 9i, 9 5G, 9 Pro और 9 Pro+ शामिल हैं। अब, खबर सामने आई है कि कंपनी जल्द ही Realme 9 4G लॉन्च कर सकता है क्योंकि स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर देखा गया है। 

टेक डेस्क. MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, टेक जानकार योगेश बरार ने जानकारी दी है कि Realme 9 4G फोन को स्पेयर पार्ट्स प्राइस सेक्शन के तहत Realme India की वेबसाइट पर देखा गया है। योगेश कहते हैं कि फोन 108MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लांच हो सकता है। Realme 9 5G सीरीज को कुछ हफ्ते पहले भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने मार्च के दूसरे सप्ताह में Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को लॉन्च किया था और अब, ऐसा लग रहा है कि कंपनी Realme 9 सीरीज़ में एक और 4G फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...

ये भी पढ़ें- Google ला रहा कमाल का फीचर, मोबाइल कैमरे से लगा पाएंगे इन बिमारियों का पता

Realme 9 4G की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

  • Realme 9 4G दो वेरिएंट्स में आएगा- 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज। स्मार्टफोन के तीन कलर वेरिएंट में लांच होंगे जिसमें पहला- सनबर्स्ट गोल्ड। दूसरा- मेटियर ब्लैक और तीसरा- स्टारगेज व्हाइट।
  • स्मार्टफोन 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ बाजार में इंट्री मार सकता है। चूंकि यह केवल 4G फ़ोन होगा, इसलिए इसकी कीमत कम होने की उम्मीद है। Realme 9 5G, जिसे कुछ हफ्ते पहले लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 14,999 रूपए से शुरू होती है । इसको देखते हुए कयास लगाया जा रहा है की 4G वेरिएंट की कीमत 15,000 रूपए से भी कम हो सकती है।
  • मॉडल नंबर RMX3521 के साथ Realme 9 को FCC, NBTC, EEC, EMT, BIS, कैमरा FV-5 वेबसाइटों पर भी देखा गया था। रिपोर्ट की माने तो फ़ोन 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लांच होगा। 

ये भी पढ़ें- सपने में भूल कर भी ना दोहराएं ये 5 गलतियां, वरना WhatsApp अकाउंट हो सकता है बैन