सार
टेक डेस्क। रिलायंस जियो JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने के लिए फ्री डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल का ऑफर दे रही है। यह रिलायंस का स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया खास ऑफर है। ioFi डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है। इसके साथ सिम कार्ड के लिए एक FRC कार्ड भी लेना होगा।
टेक डेस्क। रिलायंस जियो JioFi 4G वायरलेस हॉटस्पॉट खरीदने पर 5 महीने के लिए फ्री डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल का ऑफर दे रही है। यह रिलायंस का स्वतंत्रता दिवस पर शुरू किया गया खास ऑफर है। ioFi डिवाइस की कीमत 1,999 रुपए है। इसके साथ सिम कार्ड के लिए एक FRC कार्ड भी लेना होगा।
वेबसाइट के जरिए भी कर सकते खरीददारी
यह ऑफर रिलायंस डिजिटल और जियो स्टोर्स के अलावा डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदने पर भी दिया जा रहा है। इस ऑफर में JioFi सिम के लिए एक्टिवेशन रिचार्ज कराना होगा। इसकी कीमत 199 रुपए, 249 रुपए और 349 रुपए है। इसके अलावा उन्हें जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए 99 रुपए अलग से देने होंगे। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसके JioFi 1,999 रुपए के ऑफर के तहत हर रिचार्ज पर कितने फ्री महीने मिलेंगे। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, एक्टिवेशन के समय ऑफर किए गए तीन रिचार्ज ऑप्शन्स में से एक को चुनना होगा। इसी के हिसाब से ग्राहक को फायदा मिलेगा।
तीन में से एक रिचार्ज कराना होगा
ग्राहकों को तीन में से कोई एक प्लान रिचार्ज कराना होग। 199 रुपए के रिचार्ज प्लान के तहत रोज 1.5GB का हाई स्पीड डेटा और अनलमिमिटेड जियो टू जियो कॉल के साथ दूसरे नेटवर्क पर फोन करने के लिए 1000 फ्री मिनट मिलते हैं। इसके साथ 100 एसएमएस करने की सुविधा भी रोज मिलती है। इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। वहीं, 249 रुपए के प्लान में रोज 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 1000 फ्री मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलते है। इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन की है।
349 रुपए के प्लान में रोज 3GB डेटा
349 रुपए के प्लान में 28 दिन के लिए रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1,000 फ्री मिनट और 100 एसएमएस रोज मिलते हैं।