सार
भारत में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग 5 अगस्त को होने जा रही है। इसके पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है।
टेक डेस्क। भारत में सैमसंग के गैलेक्सी नोट 20 की लॉन्चिंग 5 अगस्त को होने जा रही है। इसके पहले ही इसकी कीमत का खुलासा हो गया है। 5 अगस्त को होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड (Galaxy Unpacked) इवेंट में सैमसंग के 5 नए डिवाइस आ रहे हैं। इसमें Galaxy Note 20 सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स की डिजाइन सामने आने के बाद इनकी कीमत भी लीक हो गई है।
28 अगस्त से शुरू हो सकती है भारत में बिक्री
5 अगस्त को लॉन्चिंग के बाद भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री 28 अगस्त से शुरू हो सकती है। औपचारिक रूप से इसकी कीमत का ऐलान 5 अगस्त को ही किया जाएगा, लेकिन यूरोपीय बाजारों और भारत में इसकी कीमत क्या होगी, इसके बारे में जानकारी सामने आई है।
इतनी हो सकती है गैलेक्सी नोट 20 की कीमत
लीक हुई जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि यूरोप में सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 4जी के बेस वेरियंट की कीमच 999 यूरो (करीब 87,700 रुपए), गैलेक्सी नोट के 5जी मॉडल की कीमत 1099 यूरो (करीब 96,500 रुपए) और नोट 20 अल्ट्रा 5 जी की शुरुआती कीमत 1349 यूरो (करीब 1,18,500 रुपए) हो सकती है।
क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 सीरीज में Exynos 990 या Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी नोट 20 में फुल HD+ डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि सीरीज का एक और फोन गैलेक्सी नोट 20 प्लस भी आएगा।