सार

ट्विटर ने एक नया फीचर एड किया है। अब कोई भी कंपनी अपने एम्प्लॉई, संबंधित व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकती हैं। उस व्यक्ति के अकाउंट में कंपनी की प्रोफाइल फोटो एक स्क्वायर शेप में दिखेगी।

टेक न्यूज : एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद से लगातार बदलाव का दौर देखा जा रहा है। कंपनी ने एक और नया अपडेट किया है। अब ब्लू और गोल्ड टिक के बाद ग्रे टिक का ऑप्शन आया है। इसके साथ ही स्क्वायर बैज भी कंपनी ने लाइव कर दिया है। क्या आप जानते हैं ग्रे टिक का क्या मतलब है, यह किसे मिलेगा? नहीं तो यहां जानें ग्रे वैरिफेक्शन के बारें में हर एक बात..
 
तीन अलग-अलग रंगों में वेरीफाइड होंगे अकाउंट
पहले ट्विटर पर वैरिफिकेशन (Twitter Verification) के बाद लोगों को सिर्फ ब्लू टिक का मार्क मिलता था लेकिन अब गोल्ड और ग्रे कलर में भी यह दिखेगा। इसका मतलब यह है कि अब तीन अलग-अलग कलर के वैरीफाइड अकाउंट देखने को मिलेंगे। ट्विटर ने हर अकाउंट या गवर्मेंट के लिए अलग-अलग कलर निर्धारत किए हैं।
 
ग्रे कलर किसे मिलेगा 
ग्रे कलर को कंपनी ने कुछ ही दिन पहले लाइव किया है। हालांकि अभी इसे पूरी तरह से एक्टिव नहीं किया है। ये अभी कुछ लोगों के अकाउंट में ही दिख रहा है। ग्रे कलर या चेकमार्क सरकार या सरकार से जुड़े अधिकारी या फिर एक बहुपक्षीय संगठन को दिया जाएगा। मतलब सीधा सा है कि सरकार या उससे जुड़े महत्वपूर्ण संस्थानों या अधिकारियों को ये चेकमार्क दिया मिलेगा.
 
गोल्ड कलर 
गोल्ड कलर का मार्क या चेकमार्क उन अकाउंट को मिलेगा जो किसी कंपनी के हैं या फिर किसी कंपनी का बिजनेस हैंडल हैं। पहले किसी कंपनी के अकाउंट के आगे official लिखा रहता था लेकिन अब गोल्ड चेकमार्क में दिखेगा।

ब्लू कलर 
अब आता है ब्लू चेकमार्क या ब्लू टिक जो सेलेब्रटी या कॉमन लोगों को मिलेगा। इस ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। ट्विटर पर वैरीफाइड ब्लू टिक पाने के लिए लोगों को 8 डॉलर प्रति महीने और 11 डॉलर प्रति महीने (iOS के लिए) पेय करना पड़ सकता है। बिना पेड किए ये मार्क या कलर नहीं दिखाई देगा। 
 
क्या है ब्लू स्क्वायर मार्क?
ट्वीटर ने एक नया फीचर एड किया है। अब कोई भी कंपनी अपने एम्प्लॉई, संबंधित व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकती हैं। उस व्यक्ति के अकाउंट में कंपनी की प्रोफाइल फोटो एक स्क्वायर शेप में दिखेगी। मान लीजिए किसी अकाउंट को गोल्ड या ब्लू चेकमार्क मिला हुआ है और एक स्क्वायर मार्क उस प्रोफाइल पर है। इसका मतलब है कि ये अकाउंट किसी कंपनी या कर्मचारी या फिर ब्रांड किसी कंपनी का है। यूजर इस स्क्वायर आइकॉन पर क्लिक करके कंपनी की प्रोफाइल भी देख सकता है।

इसे भी पढ़ें
Youtube पर अब अपनी पसंद की भाषा में देख सकेंगे Videos, आने वाला है नया फीचर

WhatsApp पर गलती से डिलीट मैसेज वापस पाएं, 'एक्सीडेंटल डिलीट' फीचर देगा Undo का ऑप्शन