फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स
| Published : Feb 03 2025, 06:19 PM IST
फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
)
आजकल लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। लेकिन मोबाइल खरीदने के एक साल के अंदर ही बैटरी की लाइफ कम होने की शिकायत शुरू हो जाती है।
26
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी बार-बार खत्म हो रही है, तो इसका मतलब यह नहीं कि डिवाइस खराब हो गया है। और भी कई कारणों से स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो सकती है।
36
फिटनेस ट्रैकिंग, सोशल मीडिया ऐप, डेटिंग ऐप सहित कुछ ऐप्लिकेशन बैटरी खत्म होने का कारण बनते हैं। इन ऐप्स के इस्तेमाल से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
46
Nyheder24 की रिपोर्ट के अनुसार, Fitbit ऐप सबसे ज़्यादा चार्ज इस्तेमाल करता है। इसी लिस्ट में सभी के द्वारा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप भी शामिल हैं।
56
बैटरी खत्म करने वाले टॉप 10 ऐप्स
1. Fitbit, 2. Uber, 3. Skype, 4. Facebook, 5. Airbnb, 6. Instagram, 7. Tinder, 8. Bumble, 9. Snapchat और 10. WhatsApp
1. Fitbit, 2. Uber, 3. Skype, 4. Facebook, 5. Airbnb, 6. Instagram, 7. Tinder, 8. Bumble, 9. Snapchat और 10. WhatsApp
66
बैटरी कैसे बचाएं?
एंड्रॉइड डिवाइस में सेटिंग्स पर क्लिक करें। मेनू में बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर एडवांस्ड सेटिंग्स में जाकर बैटरी यूज़ में ऑप्टिमाइज़ चुनें।
एंड्रॉइड डिवाइस में सेटिंग्स पर क्लिक करें। मेनू में बैटरी ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर एडवांस्ड सेटिंग्स में जाकर बैटरी यूज़ में ऑप्टिमाइज़ चुनें।