VI Recharge Plan: वीआई का नया रिचार्ज प्लान 28 दिनों तक हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और फ्री बैकअप डेटा के साथ आपके बजट में मनोरंजन और कनेक्टिविटी का बेहतरीन है।
टेलीकॉम कंपनी समय-समय पर रिचार्ज पैक के रेट बढ़ाती रहती हैं। बीते दिन भी कई रिपोर्ट्स सामने आईं, जिसमें दावा किया गया दिंसबर तक एक बार फिर 10% तक डेटा प्लान महंगे हो सकते हैं। जिसका सीधा असर यूजर्स की जेब पर पड़ेगा। वैसे तो डेटा और कॉलिंग के बिना आजकल कोई भी काम संभव नहीं है। चाहे पढ़ाई हो या फिर ऑफिस हर काम फोन से होता है। यदि आप भी Airtel-Jio के नहीं बल्कि VI USER हैं तो ये खबर काम की है।
वोडाफोन आइडिया भी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर प्लान लाता रहता है। आप भी ऐसे पैक की तलाश में हैं, जहां पर पैसा कम खर्चा करना पड़े लेकिन मजे भरपूर मिले तो अब ये समस्या भी खत्म होती है। दरअसल, वीआई ने हाल में नया प्लान पेश किया है जो कम बजट में यूजर्स की हर जरूरत को पूरा करता है, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
ये भी पढ़ें- Airtel Recharge: एयरटेल ने उड़ाई जियो की नींद, WIFI यूज करने वालों के लिए सस्ता डेटा पैक
ये भी पढ़ें-Airtel Recharge: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट ! एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान, जानें फायदे
399 रुपए में उठाएं 28 दिन का मजा (399 VI Recharge Plan)
डेटा प्लान की जरूरत पड़ती है और मनोरंजन भी चाहिए तो 399 रुपए खर्चकर महीने भर इंटरनेट का मजा उठाएं। अगर आप ये पैक लेते हैं तो कई सारे लाभ भी मिलेंगे जैसे-
- 1 महीने के लिए JioHotstar Mobile subscription का मजा उठाने का मौका मिलेगा।
- हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा।
- 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स करें।
- हर दिन 100 SMS
- 12am से 12pm अनलिमिटेड डेटा का मजा उठाएं (रात 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं।)
- सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डेटा, शनिवार-रविवार को यूज कर सकते हैं। (
- हर महीने 2GB फ्री बैकअप डेटा का ऑफ्श भी मिलेगा।
- डेली डेटा खत्म होने पर 64Kbps की स्पीड मिलेगी
- अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल केवल पर्सनल यूज के लिए किया जा सकता है, ये किसी भी तरह के कॉमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं है।
