सार
भारत के सबसे महत्वपूर्ण आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड का प्रयोग होता है। इसे बैंक खाते, राशन कार्ड समेत हर जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ लगाते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां लिंक है तो ये अब बेहद आसान है।
टेक न्यूज। आधार कार्ड भारत का सबसे वैलिड और प्रथम आईडी प्रूफ है। इसे भारत में किसी भी तरह के सरकारी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हर जरूरी दस्तावेज में आधार नंबर लिंक करना रहता है। ऐसे में यह पता होना चाहिए कि आपका आधान नंबर कहां-कहां पर लिंक किया गया है। यदि नहीं पता है तो आप इसे जरूर पता करा लें।
कोई आधार का गलत इस्तेमाल न कर ले
आपको यदि पता नहीं होगा कि आपका आधार कहां प्रयोग किया गया है तो इसका गलत इस्तेमाल भी कोई कर सकता है। आधार में आपका नाम, पता समेत बायोमैट्रिक डिटेल्स भी रहती हैं। ऐसे में इसकी प्राइवेसी भी जरूरी है। सरकारी एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से से आधार की हिस्ट्री देखने की सहूलियत दी गई है।
UIDAI वेबसाइट पर आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सर्विस देख सकते हैं। एक बार में आप 6 महीने या अधिरकम 50 रिकॉर्ड लिस् देख सकते हैं। इसकी वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history पर आधार हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
इन जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं ग्राहक
- ऑथेंटिकेशन का तरीका: आपको पता चल जाएगा कि आधार की डिटेल्स बायोमैट्रिक (फिंगरप्रिंट, आंख, चेहरा), डेमोग्राफिक या OTP से ली गई है।
- ऑथेंटिकेशन डेट और टाइम: आपका आधार का इस्तेमाल किस तारीख और समय पर हुआ है।
- UIDAI रिस्पॉन्स कोड: आधार का इस्तेमाल होने पर UIDAI की ओर से रिस्पॉन्स कोड जारी होता है।
- AUA का नाम: ऑथेंटिकेशन यूजर एजेंसी (AUA) वो एजेंसी होती है जो आपके आधार का इस्तेमाल करती है। जैसे- टेलीकॉम कंपनी, बैंक, राशन के लिए फूड डिपार्टमेंट आदि।
- एयूए ट्रांजेक्शन आईडी (कोड के साथ): आधार का ऑथेंटिकेशन होने पर कोड के साथ ट्रांजेक्शन आईडी भी जेनरेट होती है। AUA इस आईडी को UIDAI के साथ शेयर करता है.
- ऑथेंटिकेशन रिस्पॉन्स (सक्सेस/फेल): आपका आधार ऑथेंटिकेशन सफल रहा या फेल हो गया ये आपको ये जानकारी देता है।
- यूआईडीएआई एरर कोड: किसी कारण से ऑथेंटिकेशन फेल होने पर UIDAI एरर कोड दिखाता है। इससे पता चलता है कि ऑथेंटिकेशन फेल होने का क्या कारण है।