भारतीय मूल के सबीह खान को Apple ने COO का पद सौंपा है। Google के CEO सुंदर पिचाई से लेकर Apple के टॉप एक्जीक्यूटिव्स तक, जानिए उनकी सैलरी, पावर और कंपनी में भूमिका का विस्तार।
Apple ने सबीह खान (Sabih Khan) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वह अब कंपनी के अंदर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यानी COO का पद संभालेंगे। इससे पहले 2015 से जेफ विलियम्स इस पद पर थे। खास बात है, खान भारतीय मूल के हैं। वह उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 1966 में उनका जन्म यूपी के मुरादाबाद में हुआ था। वह पढ़ाई के लिए सिंगापुर गए और फिर अमेरिका। 1975 उन्होंने एप्पल से ज्वाइन किया। तबसे वह कंपनी के साथी बने हुए हैं।
सबीह खान भारतीय मूल के है। जिस कारण भारतीयों में खुशी का माहौल है लेकिन बहुत से लोगों के मन में कई सवाल भी है। दरअसल, Google से लेकर Apple तक इंडियन ओरिजन के कई लोग महत्वपूर्ण पदों पर हैं। ऐसे में दोनों में कौन ज्यादा पॉवरफुल है और उनकी सैलरी में कितना अंतर है? ये सबसे कॉमन प्रश्न है। आज हम आपको इसका जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें- Android Phone से खींचे DSLR जैसी फोटो, बस ऑन कर लें ये 5 सेटिंग
ये भी पढ़ें- Realme 15 Pro: आपकी आवाज से फोटो एडिटिंग, DSLR जैसा कैमरा, जानें Price
गूगल और एप्पल के इंडियन एक्जीक्यूटिव में कौन पॉवरफुल ?
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की सैलरी ( Google CEO Sundar Pichai Salary)
यदि तुलना किया जाए तो भारतीय मूल के सबसे ताकतवर शख्स सुंदर पिचाई हैं। जो Google Alphabet के CEO हैं। पिचाई का ताल्लुक भारत से है। उनके अंडर Google Search, AI, Google Cloud जैसे प्रोडक्ट आते हैं।
यदि सवाल है, सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है तो जवाब आंकड़े बताते हैं, 2024 में कंपनी ने उन्हें $10.73 मिलियन यानी 90 करोड़ रुपए सैलरी दी थी। जहां बेस सैलरी $2 और बाकी बोनस-स्टॉक थे।
एप्पल के सीईओ टिम कुक कितना कमाते हैं ? ( Apple CEO Tim Cook Salary)
Apple की बात करें तो इस कंपनी में कई इंडियन ओरिजन के सीनियर एग्जीक्यूटिव है। हालांकि अभी तक किसी को भी CEO जैसी पॉवर नहीं मिली है। अब जाकर कहीं सबीह खान को COO की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि एप्पल के सीईओ टिम कुक अमेरिकन है।
टिम कुक एक महीना का कितना कमाते हैं, इसका कोई सटीक जवाब नहीं है लेकिन आंकड़े बताते हैं 2023 में उनकी सैलरी 544 करोड़ रुपए थी। जो अब 640 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी हैं। हालांकि वह भारतीय नहीं है। यह CEO लेवल सैलरी एक बेंचमार्क दिखाती है।
सबीह खान की सैलरी कितनी कितनी है ? (Apple New Coo Sabih Khan Salary)
वहीं, सबीह खान की बात करें तो इससे पहले Apple Coo पद संभालने वाले विलियम्स को लगभग आठ करोड़ सैलरी मिलती थी। साथ में बोनस और दूसरी सुविधाएं जोड़कर ये पूरा पैकेज 191 करोड़ के पास का था। ऐसे में खान का पैकेज भी आसपास हो सकता है। हालांकि अभी तक कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं की गई है।
जहां तक बात पॉवरफुल होने की करें तो Google में भारतीय मूल के सुंदर पिचाई CEO पद संभाल रहे हैं, जबकि Apple में सबीह खान अभी-अभी COO बने हैं। पिचाई की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है। वह वर्ल्ड वाइड अपनी अलग पहचान रखते हैं। ऐसे में पिचाई खान से ज्यादा पॉवरफुल नजर आते हैं।
