सार
नई दिल्ली: ऐपल कंपनी ने भारत में अपनी दिवाली सेल 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सेल में iPhone, MacBook, Apple Watch और दूसरे उपकरणों पर शानदार ऑफर मिलेंगे.
टेक की दुनिया की दिग्गज कंपनी ऐपल के चाहने वालों का इंतजार खत्म हुआ. ऐपल की दिवाली सेल 3 अक्टूबर से शुरू होगी. इस सेल में ऐपल कई आकर्षक ऑफर देगा, हालांकि कंपनी ने अभी तक पूरी जानकारी साझा नहीं की है. नो-कॉस्ट EMI, ऐपल ट्रेड-इन, मुफ्त ऐपल म्यूजिक जैसी सुविधाएं दिवाली सेल में मिलेंगी. उम्मीद है कि iPhone, MacBook और Apple Watch पर सेल के दौरान विशेष छूट मिलेगी.
ऐपल के सबसे नये स्मार्टफोन सीरीज iPhone 16 पर दिवाली सेल में कोई ऑफर होगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है. iPhone 16 सीरीज में चार स्मार्टफोन हैं. भारत में iPhone 16 मॉडल की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, iPhone 16 Plus की 89,900 रुपये, iPhone 16 Pro की 119,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की 144,900 रुपये है. इनके अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं.
ऐपल उत्पादों के साथ-साथ ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट की विशेष सेल भी चल रही है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone समेत कई उत्पादों पर ऑफर हैं. दोनों प्लेटफॉर्म पुराने iPhone मॉडल को सबसे कम कीमत पर बेच रहे हैं.