सार

Apple ने भारत में अपनी दिवाली सेल शुरू कर दी है जिसमें iPhone 16 पर ₹5,000 तक की छूट और चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹10,000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है। MacBook, iPad और Apple Watch पर भी आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं।

टेक दिग्गज Apple ने भारत में अपनी दिवाली सेल शुरू कर दी है। चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹10,000 तक का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। Apple की ट्रेड-इन सुविधा भी दिवाली सेल में उपलब्ध है। Apple इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, iPhones के अलावा, MacBook, iPad और Apple Watch पर भी ऑफर हैं।  

भारत में Apple प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है। Apple ने अपनी दिवाली सेल की शुरुआत आकर्षक छूट और ऑफर के साथ की है। इस सेल में ₹10,000 तक का कैशबैक दिया जा रहा है। अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और ICICI बैंक कार्ड पर यह ऑफर उपलब्ध है। 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी मिलेगी। Apple के नए iPhone 16 सीरीज पर ₹5,000 तक की छूट है। MacBook Air A3 और MacBook Pro पर ₹10,000 और MacBook Air M2 पर ₹8,000 का कैशबैक मिलेगा। iPhone 15 खरीदने पर Beats Solo Buds मुफ्त में दिया जा रहा है। यह ऑफर 4 अक्टूबर तक ही मान्य है। 

 

iPad और Apple Watch पर ₹6,000 तक का कैशबैक मिलेगा। AirPods को ₹4,000 के इंस्टेंट कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। चुनिंदा iPads पर तीन महीने का Apple Music सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। ऑफर के बारे में विस्तृत जानकारी Apple की वेबसाइट पर उपलब्ध है।