सार

एप्पल 9 सितंबर को एक इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमें iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं। नए मॉडल में iPhone 12 जैसा लुक, नए कलर, बड़ा साइज और नए कैमरा फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

टेक डेस्क. दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने एप्पल इवेंट की तारीखों का ऐलान किया है। एप्पल के इस इवेंट का नाम It's Glowtime रखा गया है। ये इवेंट अगले महीने की 9 तारीख यानी 9 सितंबर को होना है। ये इवेंट रात में 10:30 बजे लाइव होगा। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज के चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। इस इवेंट में इन फोन के अलावा एप्पल अल्ट्रा वॉच की नई सीरीज भी लॉन्च हो सकती है।

iPhone 16 सीरीज में ये बदलाव होंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बार iPhone 16 में काफी बदलाव कर सकती है। इसमें iPhone 12 जैसे लुक के साथ आ सकते हैं। साथ ही ये नए कलर शेड्स भी शामिल कर सकती है। iPhone 16 Pro और Pro बड़े साइज में आ सकता है। इन सबके अलावा कंपनी इस फोन में नए फीचर्स शामिल कर सकते हैं। वहीं, इसमें एक्शन बटन शामिल किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 में कैमरे के लिए स्पेशल कैप्चर बटन मिल सकता है। ये फोकस और जेस्चर कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स से लैस हो सकता है। साथ ही कैमरे में अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड कर सकती है।

 

 

AI फीचर्स भी होंगे शामिल

iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, फॉरगेट पासवर्ड जैसी समस्याओं से निपटने के लिए नए फीचर्स भी ऐड किए जा सकते है।

iPhone 16 iPhone 16 Pro Max के फीचर्स और कीमत

iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन होगी। इसकी बैटरी 4500 mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देगी। इसमें iOS 18 सपोर्ट मिलेगा। वहीं 108 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसमें एक वाइड एंगल और एक टेलीफोटो लेंस भी मिलेगा। इसकी कीमत 1 लाख रुपए से ज्यादा हो सकती है।

iPhone 16 Pro के फीचर्स और कीमत

iPhone 16 Pro में 3,57 mAh की बैटरी मिलेगी। इस फोन में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 40W के वायर्ड चार्जिंग मिल सकता है। 92 हजार रुपए हो सकती है।