सार
दिल्ली: Apple ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के साथ ही अपने पुराने मॉडल्स की कीमतों में कटौती कर दी है। इसके चलते iPhone 15 सीरीज के कई फोन आकर्षक कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। आइए देखते हैं कि iPhone 15 को कम कीमत पर कैसे खरीदा जा सकता है। इस पैसे में फोन खरीदने पर एक AirPods भी मुफ्त में मिल रहा है.
iPhone 15 का 128 जीबी ब्लैक मॉडल स्मार्टफोन और दूसरी पीढ़ी का AirPods कम कीमत पर उपलब्ध है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart इस ऑफर के पीछे है। 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 के 128 जीबी ब्लैक मॉडल की कीमत 69,900 रुपये है। अब 17 प्रतिशत की छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 57,999 रुपये हो गई है। अच्छी स्थिति वाला iPhone 14 एक्सचेंज करने पर iPhone 15 की कीमत 30,099 रुपये हो जाएगी। iPhone 14 के लिए अधिकतम 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा.
इसके साथ ही 12,900 रुपये कीमत वाला Apple AirPods दूसरी पीढ़ी भी ऑफर कीमत पर उपलब्ध है। इस AirPods पर Flipkart 41 प्रतिशत की छूट दे रहा है। इसके बाद इसकी कीमत 7,499 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा Flipkart 751 रुपये का कॉम्बो खरीद छूट भी दे रहा है। इसके बाद AirPods दूसरी पीढ़ी की कीमत केवल 6,748 रुपये हो जाएगी। iPhone 15 और दूसरी पीढ़ी के AirPods को मिलाकर 36,847 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसी तरह iPhone 15 Plus पर भी एक्सचेंज ऑफर है। iPhone 15 Plus पर 37,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। iPhone 15 Plus पर कई बैंक ऑफर और स्पेशल प्राइस भी Flipkart दे रहा है.