सार

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 15 Pro मॉडल पर भारी छूट मिल रही है। iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max दोनों पर 20% तक की छूट मिल सकती है। इसके साथ ही बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।

टेक डेस्क : अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2024 सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) जल्द ही शुरू होने वाली है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल भारी छूट के साथ उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं कितनी छूट पर आप इस फोन को खरीद सकते हैं, इसकी डिस्काउंट प्राइस कितनी होगी...

iPhone 15 पर कितनी छूट

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में Apple iPhone 15 Pro मॉडल कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स दोनों करीब 20 प्रतिशत की छूट पर मिलेंगे। इसके साथ ही सामान्य छूट भी लागू होगी। कुछ बैंक कार्ड्स और EMI लेनदेन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।

iPhone 15 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

आईफोन 15 प्रो के 128GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपए और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,34,900 रुपए है। अगर आप इन्हें फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में खरीदते हैं तो आपको 20% की छूट के बाद iPhone 15 Pro सिर्फ 89,999 रुपए और iPhone 15 Pro Max सिर्फ 99,999 रुपए में घर ले जा सकते हैं। अगर आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो कीमतें और भी कम हो सकती हैं। EMI से फोन को खरीदने पर कई अन्य फायदे मिल सकते हैं। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सचेंज डिस्काउंट और कैशबैक भी दे रहा है। नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और UPI बेस्ड डिस्काउंट भी उपलब्ध हैं।

सिर्फ चुनिंदा स्टोर से खरीद सकते हैं iPhone 15 Pro

ऐपल (Apple) ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है। इनकी कीमत 79,000 रुपए से लेकर 1,10,000 रुपए तक है। iPhone 16 सीरीज की बिक्री बढ़ाने के लिए, ऐपल इंडिया ने iPhone 15 Pro मॉडल को बंद कर दिया है। ये फोन केवल थर्ड-पार्टी रिटेलर्स और कुछ चुनिंदा स्टोर के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। यह मॉडल डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। इसमें A17 प्रो चिपसेट और IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। iPhone 15 Pro मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।

Flipkart Big Billion Days Sale Discounts

फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2024, 24 सितंबर को प्लस कस्टमर्स के लिए 24 घंटे की शुरुआती एक्सेस प्रदान करेगी। इसके बाद, यह 27 सितंबर को सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। iPhone मॉडल के अलावा, Samsung, नथिंग और Google के फ्लैगशिप फोन भी इस साल सेल में सस्ती कीमतों पर खरीदे जा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें

iPhone 16 सिर्फ 51000 रु. में? जानिए कैसे पाएं यह धमाकेदार डील

 

ट्रोल करने वालों को Apple का जवाब? ला रहा है Tri-Fold iPhone