सार

अब iPhone 16 खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं! Big Basket और Blinkit जैसे प्लेटफ़ॉर्म सिर्फ़ 10 मिनट में आपके घर iPhone 16 की डिलीवरी करेंगे, वो भी आकर्षक डिस्काउंट के साथ।

टेक डेस्क : आईफोन 16 (iPhone 16) खरीदने के लिए अब लंबी-लंबी लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में ऐपल का फोन आ जाएगा, वो भी अच्छे-खासे डिस्काउंट के साथ। दरअसल, क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म अब किचन सामान के अलावा अपने कस्टमर्स को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भी पहुंचा रहा है। क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म बिग बास्केट (Big Basket) ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह सिर्फ 10 मिनट के अंदर iPhone 16 की होम डिलीवरी कर देगा। वहीं, अब ब्लिंकिट (Blinkit) भी इसकी सुविधा देगा। मतलब नए आईफोन के लिए आपको कहीं जाने और लंबे इंतजार की जरूरत नहीं है।

Blinkit से आईफोन 16 की होम डिलीवरी

ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर ढींडसा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि कस्टमर ब्लिंकिट (Blinkit) से iPhone 16 सीरीज खरीदते समय एक्स्ट्रा डील, डिस्काउंट और EMI ऑप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं, जो यूनिकॉर्न स्टोर्स की ओर से मिलेंगे।

 

ब्लिंकिट पहले भी बेच चुका है आईफोन

ब्लिंकिट पहली बार आईफोन नहीं बेच रहे है। क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पहले iPhone 14 सीरीज भी बेच चुका है। जानकारी के मुताबिक, ब्लिंकिट ने सुबह 8 बजे iPhone 16 की डिलीवरी स्टार्ट की और कुछ ही घंटे में 300 हैंडसेट बेच दिए। बिग बास्केट की ओर से भी दावा किया गया है कि सुबह 8:07 बजे बेंगलुरु के कोरमंगला में एक कस्टमर को आईफोन 16 दे चुका है। जिसका ऑर्डर सुबह 8 बजे मिला था।

बिग बास्केट VS ब्लिंकट

बिग बास्केट ने iPhone 16 सीरीज पहुंचाने के लिए क्रोमा (Croma) से डील की है। बिग बास्केट और ब्लिंकिट दोनों ही आईफोन 16 सीरीज को कस्टमर्स के घर तक सिर्फ 10 मिनट में पहुंचाने का दावा करके मार्केट में आगे निकलना चाहते हैं। दोनों यह सुविधा बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और कई अन्य शहरों में दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं तो आपको कहीं जाना नहीं पड़ेगा, घर से ब्लिंकिट या बिग बास्केट पर ऑर्डर कर 10 मिनट के अंदर फोन पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

क्या उम्मीदों पर खरा उतरा iPhone 16 Pro Max? पढ़ें पहला रिएक्शन

 

iPhone 16 की भारत में धमाकेदार शुरुआत, क्या टूट गया पुराना रिकॉर्ड?