सार
Apple लीकर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत अमेरिका में 799 डॉलर हो सकती है। भारत में आने पर इन कीमतों में इजाफा होना तय है।
प्रीमियम होने के बावजूद, Apple के iPhone मॉडल की कीमत जाने बिना टेक प्रेमी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होते हैं। आज लॉन्च होने वाले iPhone 16 सीरीज के चारों मॉडलों की संभावित कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जानते हैं Apple लीकर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की संभावित कीमत क्या हो सकती है?
'Apple Hub' द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका में iPhone 16 सीरीज की शुरुआती कीमत 799 डॉलर हो सकती है। यानी सबसे बेस मॉडल iPhone 16 की कीमत भारत में लगभग 67,100 रुपये हो सकती है। iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (75,500 रुपये) हो सकती है। iPhone 16 Pro की कीमत 1000 डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है। 16 प्रो की कीमत 92,300 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं, सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 16 Pro Max के वेरिएंट 1,199 डॉलर यानी 1,00,700 रुपये से शुरू हो सकते हैं। ये सभी कीमतें अमेरिकी बाजार के हिसाब से हैं। भारत में आने पर इन कीमतों में इजाफा होना तय है.
iPhone 15 मॉडल 79,900 रुपये, iPhone 15 Plus 89,900 रुपये, iPhone 15 Pro 1,34,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max 1,59,900 रुपये में लॉन्च हुए थे। ये उनके सबसे बेसिक वेरिएंट की कीमतें थीं। नए iPhone 16 Pro मॉडल में ज्यादा फीचर्स होने की उम्मीद है, इसलिए इसकी कीमत अन्य मॉडलों की तुलना में ज्यादा हो सकती है.