सार
OnePlus ने अपने Nord 4 में तीन नए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स जोड़े हैं। Nord 4 CE Lite में भी इनमें से कुछ AI टूल उपलब्ध होंगे। ये फीचर्स OnePlus के AI टूलकिट का हिस्सा हैं।
टेक डेस्क : OnePlus Nord 4 यूजर्स के लिए खुशखबरी है। वनप्लस ने अपने Nord 4 में तीन नए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स जोड़े हैं। Nord 4 CE Lite में भी इनमें से कुछ AI टूल उपलब्ध होंगे। ये फीचर्स OnePlus के AI टूलकिट का हिस्सा हैं. आइए जानते हैं इसकी क्या खासियत है…
वनप्लस के फोन में AI फीचर्स
OnePlus ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Nord 4 लॉन्च किया था। Nord 4 5G और Nord 4 CE Lite 5G में ये नए AI फीचर्स जोड़े गए हैं। साइडबार में आपको ये तीन नए AI फीचर्स दिखाई देंगे। इनमें से एक है 'AI स्पीक', जो एक टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल है। इसकी मदद से आप किसी भी वेबपेज को अपनी पसंद की किसी भी जेंडर की आवाज में सुन सकते हैं। दूसरा फीचर है 'AI समरी', जो किसी भी बड़े डॉक्यूमेंट या वेबपेज को शॉर्ट में देता है। यह फीचर यूजर्स का काफी समय बचा सकता है। तीसरा टूल है 'AI राइटर', जो ईमेल, लेख, समीक्षा और टेक्स्ट मैसेज लिखने में आपकी मदद करता है.
कब एक्टिव होंगे वनप्लस के टूल
ये AI टूल तभी एक्टिव होंगे जब उनकी जरूरत होगी। उदाहरण के लिए, अगर आप कोई वेबपेज ब्राउज़ कर रहे हैं, तो 'AI स्पीक' फीचर तभी एक्टिव होगा जब आप किसी ऐसे पेज पर जाएंगे जहाँ बहुत सारा कंटेंट हो। ये नए AI फीचर्स दुनिया भर के सभी Nord 4 यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus भविष्य में Nord 4 में और भी AI फीचर्स जोड़ सकता है।