सार
बीएसएनएल अपने 24 साल पूरे होने पर ग्राहकों को 24 जीबी मुफ्त डेटा दे रहा है। 500 रुपये से अधिक का रिचार्ज कराने पर यह ऑफर 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक उपलब्ध है।
आकर्षक डेटा पैकेज के साथ मैदान में उतरने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक और धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। 24 जीबी मुफ्त डेटा ग्राहकों को मिलने वाली योजना अब बीएसएनएल ने पेश की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है, इसलिए जल्दी रिचार्ज कराना होगा।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने 24 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह विशेष ऑफर घोषित किया है। 500 रुपये से अधिक मूल्य के रिचार्ज वाउचर कराने वाले ग्राहक 24 जीबी अतिरिक्त डेटा के हकदार होंगे। इस सीमित समय के ऑफर का लाभ उठाने के लिए 1 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच रिचार्ज कराना होगा। 24 साल का भरोसा, सेवा, इनोवेशन। बीएसएनएल 24 साल से भारत को जोड़े हुए है। आप ग्राहकों के बिना यह संभव नहीं था। 500 रुपये से अधिक के वाउचर पर रिचार्ज करके 24 जीबी अतिरिक्त डेटा का आनंद लेकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएं- बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी।
देश में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी निजी टेलीकॉम नेटवर्क द्वारा टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल में ग्राहकों की आमद देखी जा रही है। जुलाई महीने में ही टैरिफ बढ़ोतरी के बाद बीएसएनएल को 30 लाख नए ग्राहक मिले। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए बीएसएनएल आकर्षक रिचार्ज प्लान पेश कर रही है। टैरिफ दरों में बढ़ोतरी नहीं करने वाली बीएसएनएल कम कीमत में उच्च मूल्य देने की नीति अपनाकर आगे बढ़ रही है।