सार
84 दिनों की वैधता वाले BSNL के 628 रुपये के रिचार्ज प्लान में रोज़ाना 3 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
दिल्ली: ग्राहकों को लुभाने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 628 रुपये और 215 रुपये के हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इन दोनों रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS की सुविधा भी दी है।
BSNL का 628 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के 628 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोज़ाना 100 मुफ्त SMS और 3 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा, हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, गेमऑन, एस्ट्रोसेल, पॉडकास्ट, ज़ींग म्यूजिक, वॉव एंटरटेनमेंट और BSNL ट्यून्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
BSNL का 215 रुपये वाला रिचार्ज प्लान
BSNL के नए 215 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS मिलते हैं। इसके साथ ही, रोज़ाना 2 जीबी डेटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। 215 रुपये वाले प्लान के साथ BSNL हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरिना गेम्स, गेमऑन, एस्ट्रोसेल, गेमियम, लिसन पॉडकास्ट, ज़ींग म्यूजिक, वॉव एंटरटेनमेंट और BSNL ट्यून्स जैसी सुविधाएं भी दे रहा है। ये दोनों नए पैकेज BSNL द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए रिचार्ज प्लान्स की ही तरह हैं।