क्रिसमस और नए साल के त्यौहारों के मौके पर BSNL ने एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। ₹277 के रीचार्ज पर 60 दिनों के लिए 120GB डेटा मिलेगा।

नई दिल्ली: ग्राहकों को आकर्षक ऑफर देने वाली BSNL ने एक और धमाकेदार रीचार्ज प्लान पेश किया है। मात्र ₹277 में 60 दिनों के लिए 120GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

क्रिसमस और नए साल के त्यौहारों के मौके पर सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने यह शानदार ऑफर पेश किया है। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI) जैसी निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL ने यह प्लान लॉन्च किया है। ₹277 के रीचार्ज पर 60 दिनों की वैधता के साथ कुल 120GB डेटा मिलेगा, यानी हर दिन 2GB डेटा। 'ज्यादा डेटा, ज्यादा मज़ा' के नारे के साथ यह सीमित समय का ऑफर पेश किया गया है। 120GB डेटा की सीमा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 40 kbps हो जाएगी। यह ऑफर 16 जनवरी 2025 तक उपलब्ध है।

Scroll to load tweet…

वहीं, इंटरनेट स्पीड कम होने की शिकायत BSNL सिम यूजर्स की तरफ से अब भी आ रही है। इस समस्या के समाधान के लिए BSNL 4G सेवाओं का विस्तार कर रहा है। कंपनी अब तक 60,000 से ज्यादा 4G टावर लगा चुकी है।