सार
BSNL ने एक किफायती ऑफर पेश किया है। ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, पूरे 105 दिनों की वैधता दी जा रही है। नए ऑफर के रीचार्ज के लिए ग्राहक टूट पड़े हैं।
नई दिल्ली: भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में कुछ बदलाव हो रहे हैं। खासकर Jio, Airtel, Vi सर्विस ऑपरेटर के रीचार्ज प्लान में किए गए बदलाव से कई लोग BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। अन्य नेटवर्क से BSNL में पोर्ट करा रहे हैं। BSNL अब अपना नेटवर्क विस्तार कर रहा है। इसके साथ ही त्योहारों के ऑफर, कम कीमत वाले प्लान पेश किए हैं। अब BSNL ने किफायती रीचार्ज प्लान की घोषणा की है। प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, पूरे 105 दिनों की वैधता यानी साढ़े तीन महीने रीचार्ज की कोई चिंता नहीं।
BSNL के नए प्लान की कीमत प्रतिदिन केवल 7 रुपये है। यानी एक बार 666 रुपये का रीचार्ज कराने पर साढ़े तीन महीने रीचार्ज, डेटा, कॉल समेत किसी तरह की कोई चिंता नहीं। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन हाईस्पीड 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। अन्य किसी भी नेटवर्क की तुलना में साढ़े तीन महीने के लिए इस कीमत पर कोई रीचार्ज प्लान नहीं है।
BSNL ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए बड़े बदलाव कर रहा है। BSNL ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन कुछ लोगों ने सर्विस में कमियों को बताया है। इस पर BSNL ने कुछ सुधार किए हैं। इतना ही नहीं, महत्वपूर्ण ऑफर के जरिए ग्राहकों को बेहतरीन प्लान दे रहा है।
BSNL देश में पहले से ही 4G सर्विस दे रहा है। अगले साल की शुरुआत में BSNL 5G नेटवर्क लॉन्च कर रहा है। इसके लिए जोरदार तैयारी चल रही है। BSNL की 4G सर्विस से कई लोग अब BSNL सिम में पोर्ट करा चुके हैं। 5G सर्विस के साथ कम कीमत वाले रीचार्ज प्लान की घोषणा होने की संभावना है। इससे BSNL न केवल ज्यादा ग्राहक बनाएगा, बल्कि देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बनकर उभर सकता है। BSNL अक्टूबर के अंत तक 24,000 टावर लगा रहा है। इससे देश के कोने-कोने में BSNL नेटवर्क उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।