BSNL का धांसू ऑफर: 100 रु. से कम में 90 दिनों की वैलिडिटी
BSNL के फिर से उभरने के बाद से ऑफर्स की बारिश हो रही है। इससे Jio, Airtel जैसी दूसरी टेलीकॉम कंपनियां परेशान हैं। अब BSNL ने ₹91 में 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है।

BSNL की सेवाएं बेहतर हुई हैं। कम कीमत वाले प्लान लोगों को BSNL की ओर आकर्षित कर रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज महंगे हैं। कुछ ऑफर देने के बावजूद लोग पोर्ट कराना नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच BSNL ने ग्राहकों की संख्या बढ़ाई है।
BSNL ने नए प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें ₹91 वाला प्लान सबका ध्यान खींच रहा है। यह सिर्फ ₹91 का रिचार्ज प्लान है, लेकिन फायदे दोगुने हैं। 3 महीने रिचार्ज की चिंता नहीं। 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
यह उन लोगों के लिए है जिनके पास BSNL सिम दूसरा विकल्प है। सिम एक्टिव रखने के लिए महंगा रिचार्ज नहीं करना पड़ेगा। ₹91 में 3 महीने इनकमिंग, मैसेज सब मिलेगा।
₹91 वाले प्लान में डेटा या टॉकटाइम नहीं है। यह सिम एक्टिव रखने के लिए है। खास बात यह है कि इस पर ऐड-ऑन डेटा, टॉकटाइम पैक कम दाम में मिलेंगे। इससे सिम एक्टिव रहेगी और डेटा जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
₹91 के रिचार्ज के बाद डेटा के लिए ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। ₹16 से डेटा प्लान शुरू होते हैं। ₹58, ₹98 जैसे कई प्लान हैं। इससे डेटा का भी आनंद लिया जा सकता है।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News