सार

अब BSNL की 4जी सर्विस पूरे देश में जल्द ही शुरू होगी। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है। यह सर्विस सबसे पहले पंजाब में शुरू की जाएगी। साथ ही यहां पर 8 लाख कनेक्शन लग चुके है।

टेक डेस्क. भारत सरकार के उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अगस्त में 4G सर्विस शुरू करेगी। ये सर्विस पूरी तरह से स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। इसमें IT कंपनी TCS और टेलीकॉम रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन सी-डॉट की पार्टनरशिप वाले कंसोर्टियम ने मिलकर डेवलप किया है। यह सर्विस सबसे पहले पंजाब में शुरू की जाएगी। साथ ही यहां पर 8 लाख कनेक्शन लग चुके है।

45MBPS की होगी स्पीड

BSNL के अधिकारियों ने दावा किया है कि 4G नेटवर्क पर 40-45 मेगाबाइट पर सेकंड की मैक्सिमम स्पीड होगी। इसके साथ ही  700 मेगाहर्ट्ज के प्रीमियम स्पेक्ट्रम बैंड के साथ-साथ 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड भी लॉन्च किया गया है।

1 साल से चल रही टेस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, सी-डॉट की 4G टेक्नोलॉजी कोर पंजाब में बीते साल जुलाई में इंस्टॉल किया गया था। यहां पर ये सर्विस शानदार काम कर रही है। इस तरह की टेक्नोलॉजी को सफल बनाने के लिए 12 महीने का समय लगता है, लेकिन महज 10 महीने में ही स्टैबलाइज्ड हो गया है।

देश भर में लगे 1 लाख से ज्यादा टावर

BSNL ने 4G और 5G के लिए देशभर में 1 लाख 12 हजार टावर लगने वाले है। कंपनी ने अभी तक 9 हजार टावर इंस्टॉल किए है। इसमें 6 हजार टावर पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सर्किल में सर्विस शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें…

खोया फोन पाने के सबसे शानदार ट्रिक्स, टेंशन नहीं फॉलो करें सिंपल टिप्स

स्मार्टफोन्स से लेकर टीवी तक, सब पर भारी छूट, शुरू हुई सैमसंग की फैब ग्रैब सेल