Samsung से लेकर Xiaomi तक...मार्च में आ रहें 5 सबसे धाकड़ Smartphones
- FB
- TW
- Linkdin
मार्च में आ रहे जबरदस्त स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां मार्च में जबरदस्त फोन लॉन्च करने वाली हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोन्स में शानदार फीचर्स होंगे। फरवरी में Honor और टेक्नो जैसी कंपनियों ने भी जलवा दिखाया। आइए जानते किस तारीख को कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।
Samsung F15 5G
सैमसंग अपने नए मॉडल Samsung F15 5G 4 मार्च को लॉन्च होगा। इस फोन में शानदार फीचर्स हैं। इसमें फोन 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 6 हजार mAh बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलेगा। इसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है।
Nothing Phone 2(a)
दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट फोन Nothing Phone 2(a) 5 मार्च को लॉन्च होने वाला है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6.7 इंच OLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7200 soC का प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है।
Lava Blaze Curve
लावा अपने इस नए फोन को 5 मार्च को लॉन्च करेगा। इसमें Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इसकी कीमत 16 हजार से 19 हजार रुपए के बीच हो सकती है।
Realme 12+ 5G
टेक इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक रियलमी 6 मार्च को शानदार फोन लॉन्च करने वाली है। इसका नाम Realme 12+ 5G है। इसमें Dimensity 7050 5G चिपसेट प्रोसेसर मिलता है। वहीं इसमें 256GB का स्टोरेज है। साथ ही इसमें लग्जरी वॉच डिजाइन होगा।
Xiaomi 14 Series
शाओमी 7 मार्च को दो शानदार फोन लॉन्च करने वाली है। इसमें शाओमी सीरीज के Xiami 14 और Xiaomi 14 Pro लॉन्च करने जा रही है। इसमें 6.3 इंच OLED डिस्प्ले, leica ट्यून्ड कैमरा के साथ Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा।
iQoo Z9 5G
iQoo Z9 5G यह फोन 12 मार्च को लॉन्च होगा। इसमें 20 Hz Amoled डिस्प्ले के साथ Dimensity 7100 प्रोसेसर मिलेगा।