सार
टेक डेस्क. दुनिया के दिग्गज फुटबॉल प्लेयर्स में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अब यूट्यूब में डेब्यू किया हैं। उन्होंने 21 अगस्त को अपना चैनल बनाया और अपने नाम लगातार रिकॉर्ड बना रहे है। चैनल बनाने के महज 90 मिनट बाद ही 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर हो गए है। रोनाल्डो ने अब तक 12 वीडियो भी पोस्ट कर दिए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है।
ये रिकॉर्ड अपने नाम कि रोनाल्डो ने
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक दिन में ही 1 करोड़ सब्सक्राइबर होने के साथ ही उन्हें गोल्डन प्ले बटन मिल गया। अब मन में सवाल उठ रहा होगा कि यूट्यूब के जरिए कितनी कमाई कर रहे है। तो बता दे कि उनके 12 वीडियो पर 50 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ एक दिन में 3 लाख डॉलर की कमाई कर चुके हैं। वहीं, रोनाल्डो की टोटल नेट वर्थ 800 मिलियन डॉलर से 950 मिलियन डॉलर के बीच है।
YouTube एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना है जरूरी
यूट्यूब पर फिलहाल दो तरह के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। इसमें एक 500 सब्सक्राइबर्स के साथ 3 हजार वाचिंग ऑवर्स या शॉर्ट्स पर तीन मिलियन यानी तीस लाख व्यूज चाहिए। इसके अलावा दूसरा क्राइटेरिया 1 हजार सब्सक्राइबर के साथ चार हजार वाचिंग ऑवर्स या शॉर्ट्स पर 10 मिलियन यानी 1 करोड़ व्यूज चाहिए। ध्यान रहे कि ये टास्क आपके 365 दिन यानी 1 साल के भीतर पूरा करना है।
इसके अलावा आपको यूट्यूब की गाइडलाइन और पॉलिसी का पालन करना जरूरी है। इसमें कम्युनिटी गाइडलाइन, सर्विस की शर्तें और कॉपीराइट एक्ट शामिल हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर मोनेटाइजेशन के लिए कर सकते है अप्लाई
- सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल से YouTube स्टूडियो में जाए।
- फिर साइडबार में मोनेटाइजेशन टैब में जाएं और उस पर क्लिक करें।
- फिर यहां पर यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) को पढ़ें और Accept करने के लिए क्लिक करें।
- अगर आपके पास गूगल एडसेंस का खाता नहीं है, तो आपको एक अकाउंट बनाना होगा। इसे अपने YT चैनल से लिंक करने।
- फिर अपने चैनल पर चलने वाले विज्ञापनों के प्रकार चुन सकते हैं।
- ये सारी प्रोसेस पूरी करने के बाद आप सबमिट करें और इंतजार करें।
यह भी पढ़ें…
साइबर क्राइम पर कसेगी नकेल, अब UPI पेमेंट व्यवस्था में होगा ये बदलाव