होटल रूम में हिडेन कैमरा कैसे पता करें? प्राइवेसी खतरे में न पड़े इसके लिए छुपे हुए कैमरे पहचानना जरूरी है। जानिए कैसे सिर्फ अपने मोबाइल फोन से हिडन कैमरा डिटेक्ट किया जा सकता है।

How to check camera in hotel rooms: घूमने का शौक हर कोई रखता है। अब बाहर जाना है तो होटल स्टे भी करना पडे़गा। हालांकि कई बार होटल के कमरों में हिडेन कैमरा लगते हैं। ऐसी कई खबरें आपने पढ़ी भी होंगी। ये प्राइवेसी को खतरे में डालता है। ऐसे में बहुत से लोग होटल रूम चेक करना ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप सोचते हैं हिडन कैमरा डिटेक्ट करने के लिए महंगे गैजेट की जरूरत पड़ती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज हम आपको उन 4 ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप मिनटों में इसका पता लगा सकते हैं।

मोबाइल टॉर्च से कैमरे का पता कैसे लगाएं ?

अगर आपके पास हिडन कैमरे का पता लगाने कोई गैजेट नहीं है तो होटल रूम की लाइट बंद कर दें। फिर फोन फ्लैशलाइट की रोश, अलार्म घड़ी, शीशे, वॉर्डरोब और बाथरूम शॉवर पर डालें। दरअसल, कैमरे का लेंस कितना भी छुपाया क्यों ना गया हो रोशनी पड़ने पर कैमरे की चमक दिखाई दे जाती है। यदि आपको भी ऐसा कुछ दिखाई देता है तो उस जगह की अच्छी तरह से जांच करें।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy S25 FE धमाका, लॉन्च से पहले ही लीक हुई जबरदस्त डिटेल्स!

स्मार्टफोन से डिटेक्ट करें IR लाइट

हिडेन कैमरा इंफ्रारेड लाइट (IR) छोड़ते हैं, जिन्हें नॉर्मल आंखों से नहीं देखा जाता है। हालांकि आप मोबाइल कैमरे से इसे डिडेक्ट किया जा सकता है। इसे ट्राई करने के लिए कमरे की लाइट बंद कर दें और फोन का कैमरा ओपन करे, धीरे-धीरे इसे घुमाएं। यदि स्क्रीन पर हल्की की चमक दिखाई दे रही है तो वहां कैमरा छुपा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- ChatGPT सर्वर डाउन, यूजर्स बोले- काम के बीच में फिर से धोखा !

कैमरा डिटेक्शन ऐप्स का इस्तेमाल

आजकल Hidden Camera Detector के तौर पर कई सारे ऐप्स आ गए हैं, जो कैमरा और हिडेन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पकड़ने में मदद करते हैं। ये ऐप्स सेंसर से IR लाइट, और अंजान सिग्नल कैच कर लेते हैं। आप इसका यूज भी कर सकते हैं।

Wifi-ब्लूटूथ स्कैन करें

कई बार प्राइवेट मूमेंट रिकॉर्ड करने वाले हिडेन कैमरा सीधे वाईफाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट रहते हैं। इसलिए किसी भी होटल में जाने पर फोन की वाईफाई सेटिंग खोलें और देखें किन डिवाइस के नाम जुड़े हुए हैं। यदि आप Camera रिलेटेड कोई नाम दिख रहा है तो सावधान हो जाएं।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

होटल के कमरे में हिडन कैमरा कैसे चेक करें ?

अगर आप सिक्योरिटी को मजबूत करना चाहते हैं तो टॉर्च लाइट, कैमरा डिटेक्शन से इसे चेक कर सकते हैं।

कौन से ऐप हिडन कैमरों का पता लगाता है?

Camera Detector, Hidden Device Detector समेत बहुत से सारे ऐप्स है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है।