सार
Twitter Office closure: अपने चौकाने वाले फैसलों के लिए विख्यात एलन मस्क ने एक्स को लेकर एक और फैसला किया है। जिस ऑफिस में ट्वीटर पला-बढ़ा और आगे बढ़ा, उसे अब बंद किया जाएगा। सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी ने अपने सैन फ्रांसिस्को ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है। यह ऑफिस साल 2006 में खुला था। लेकिन अब इससे एक स्वर्णिम युग का अंत हो जाएगा।
एलन मस्क ने ट्वीटर का अधिग्रहण कर उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया था। एक्स यानी ट्वीटर की शुरूआत सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। लेकिन अब एक्स अपने जन्मस्थान को छोड़ रहा है। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी सैन फ्रांसिस्को में अपना ऑफिस बंद करने जा रही है। ट्वीटर ऑफिस की स्थापना 2006 में की गई थी।
सीईओ लिंडा याकारिनो ने एक इंटरनल ईमेल में कर्मचारियों को इस निर्णय की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एक्स के सैन जोस और पालो ऑल्टो में मौजूदा ऑफिसों में सैन फ्रांसिस्को के कर्मचारियों को ट्रांसफर किया जाएगा।