सार

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल में iPhone 13 को ₹11 में बेचने के ऑफर से ग्राहकों में नाराजगी है। कई लोगों ने तकनीकी दिक्कतों और सोल्ड आउट मैसेज की शिकायत की, जिसके बाद फ्लिपकार्ट को सफाई देनी पड़ी।

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ सेल चल रही है. इसके प्रचार के तहत पेश किए गए एक ऑफर से फ्लिपकार्ट की मुश्किलें बढ़ गई हैं.  Apple का iPhone 13 महज 11 रुपये में देने का वादा फ्लिपकार्ट ने किया था. 22 सितंबर को रात 11 बजे शुरू होने वाले इस ऑफर के लिए कोशिश करने वाले ग्राहक मायूस और नाराज हो गए. 11 रुपये में iPhone 13 पाने के लिए रात भर जागने वालों को तकनीकी दिक्कतें और सोल्ड आउट, आउट ऑफ स्टॉक जैसे मैसेज ही मिले, जैसा कि एक्स पर दिख रहे कई स्क्रीनशॉट और ट्वीट में देखा जा सकता है. कई लोगों ने शिकायत की कि फोन खरीदने के लिए क्लिक करने पर बाय नाउ का विकल्प भी काम नहीं कर रहा था. 11 रुपये में iPhone 13 की उम्मीद में निराश हुए लोगों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट को टैग करके निकाला. 

सिर्फ 11 रुपये में iPhone 13 देने का वादा महज मार्केटिंग धोखाधड़ी है और फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को धोखा दिया है, यही शिकायतें हैं. लोगों को गुमराह करने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी उठाई गई है. फ्लिपकार्ट के खिलाफ किए गए कई ट्वीट नीचे देखे जा सकते हैं. 

शिकायतें बढ़ने पर फ्लिपकार्ट को आधिकारिक रूप से सफाई देनी पड़ी. फ्लिपकार्ट ने सफाई दी कि 11 रुपये में iPhone 13 सिर्फ पहले तीन ग्राहकों को ही मिलना था. फ्लिपकार्ट ने ट्वीट करके कहा कि इस ऑफर को न पाने पर निराश होने की जरूरत नहीं है. बिग बिलियन सेल के दौरान हर दिन रात 9 बजे से 11 बजे तक दूसरे शानदार ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.