सार
Google ने अपने AI असिस्टेंट, Gemini Live चैटबॉट, को सभी Android यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है। पहले यह चैटबॉट केवल Gemini Advanced सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था। जल्द ही यह AI असिस्टेंट iOS पर भी उपलब्ध होगा।
Google Gemini टीम ने X (पहले Twitter) के जरिए घोषणा की है कि सभी Android यूजर्स के लिए Gemini Live चैटबॉट मुफ्त में उपलब्ध होगा। Gemini ऐप के लॉन्च होने पर यूजर्स इस चैटबॉट का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकेंगे। यह चैटबॉट पहले केवल Gemini Advanced सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था। फिलहाल, Gemini Live केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है। यह नया फीचर Android स्मार्टफोन यूजर्स को Gemini Live AI असिस्टेंट के साथ स्वाभाविक रूप से बातचीत करने की सुविधा प्रदान करेगा। Google ऐप के iOS वर्जन का इस्तेमाल करने वाले iPhone यूजर्स अभी Gemini Live के मुफ्त वर्जन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। उम्मीद है कि जल्द ही मुफ्त Gemini Live अन्य भाषाओं और iOS के लिए भी उपलब्ध होगा।
पहले, Gemini Live केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जिनके पास 1,950 रुपये प्रति माह का Gemini Advanced सब्सक्रिप्शन था। यह एक महीने के मुफ्त ट्रायल के बाद की कीमत थी। इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स को Google के सबसे एडवांस्ड AI मॉडल, Gemini 1.5 Pro, तक एक्सेस मिलता था। इसके अलावा, उन्हें Gemini सपोर्ट वाला Gmail और Docs भी मिलता था। Gemini Advanced यूजर्स को Google 2TB स्टोरेज (Google One) भी देता था। इसका इस्तेमाल Gmail, Google Drive और Google Photos में स्टोरेज के लिए किया जा सकता था।