सार

पॉडकास्ट जैसा ऑडियो न्यूज़ फीचर लाया गूगल, क्या हैं खासियतें? 

न्यूयॉर्क: यूजर की पसंद के हिसाब से प्रमुख खबरें ऑडियो फॉर्मेट में पेश करने वाला AI फीचर लेकर आया है गूगल. 'डेली लिसन' नाम के इस फीचर में यूजर के न्यूज़ सर्च हिस्ट्री और डिस्कवर फीड एक्टिविटी के आधार पर 5 मिनट की ऑडियो न्यूज़ दी जाएगी. ये फीचर एक न्यूज़ पॉडकास्ट की तरह है. फिलहाल ये फीचर अमेरिका में ही उपलब्ध है.

अमेरिका में यूजर्स के लिए गूगल ने ये नया न्यूज़ फीचर लॉन्च किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखी खबरों को ऑडियो में बदला जाता है. एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को अमेरिका में ये नई गूगल सर्विस मिलेगी. प्ले, पॉज़, रिवाइंड, म्यूट जैसे ऑप्शन इस ऑडियो फीचर में होंगे. 

हाल ही में गूगल ने गूगल फोटोज़ में अपने आप बनने वाले मेमरीज़ को एडिट करने का फीचर भी दिया है. इसके लिए गूगल फोटोज़ ऐप खोलें. स्क्रीन के ऊपर मेमरीज़ पर टैप करें. एडिट करने वाली मेमोरी चुनें. फोटो और वीडियो जोड़कर उन्हें फिर से लगाएँ. अच्छा सा कैप्शन और विवरण लिखकर इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर सकते हैं.