सार

X का AI चैटबॉट Grok भारत में वायरल हो गया, जब उसने यूजर्स को Hindi में गालियां दीं। इस पर सरकार ने Elon Musk से सफाई मांगी। जानें पूरा मामला।

Grok AI Chatbot: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स का एआई चैटबॉट इन दिनों भारत में काफी चर्चित और वायरल हो रहा है। X (पूर्व में Twitter) के इन-बिल्ट AI चैटबॉट Grok ने हिंदी में गालियां देकर भारतीय यूजर्स के बीच सनसनी मचा दी। यूजर्स मजे लेकर ग्रोक से सवाल पूछ रहे हैं और वह उसी अंदाज में जवाब भी दे रहा है। ग्रोक के जवाब से सबसे अधिक परेशानी सत्ताधारी बीजेपी के नेताओं को हो रही है। हालांकि, ग्रोक के गाली वाले प्रकरण के बाद भारत सरकार ने AI चैटबॉट की भाषा पर स्पष्टीकरण मांगा। वहीं, X के मालिक एलन मस्क इस पूरे मामले को मजाकिया अंदाज में लेते दिखे और उन्होंने हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर दी, जिसने और ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।

Grok ने कैसे मचाया भारत में बवाल?

बीते हफ्ते, एक भारतीय यूजर ने X पर Grok से पूछा – “मेरे 10 बेस्ट म्यूचुअल्स कौन हैं?” Grok जवाब देने ही वाला था कि यूजर ने अचानक गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर Grok ने भी उसी अंदाज में गालियों से जवाब दे दिया। फिर Grok ने लिखा –मैं बस मजे कर रहा था लेकिन कंट्रोल खो बैठा।

बस, यहीं से Grok AI भारत में वायरल हो गया। लोगों ने बारी-बारी से इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन चैटबॉट ने हर बार उन्हीं की भाषा में जवाब देकर यूजर्स को चौंका दिया।

मोदी-राहुल पर भी किया विवादित कमेंट

मामला सिर्फ गालियों तक नहीं रुका। Grok ने राजनीतिक मुद्दों पर भी टिप्पणी कर दी, जिससे X पर राजनीतिक बहस छिड़ गई। Grok ने राहुल गांधी को PM मोदी से ज्यादा ईमानदार बताया। चैटबॉट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अधिकतर इंटरव्यू स्क्रिप्टेड होते हैं। चैटबॉट ने यह भी जोड़ा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता। इस पर विपक्षी दलों के समर्थकों ने मजे लिए, जबकि मोदी समर्थकों ने चैटबॉट की मंशा पर सवाल उठाए।

भारत सरकार ने मांगा जवाब, लेकिन कोई नोटिस नहीं भेजा

Grok के हिंदी गाली-गलौच और राजनीतिक टिप्पणियों पर भारत सरकार का ध्यान गया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इस पर सफाई मांगी है। हालांकि, सरकार ने अभी तक X या Grok को कोई आधिकारिक नोटिस नहीं भेजा है। लेकिन इस मुद्दे पर सरकारी एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और AI चैटबॉट्स पर निगरानी रख रही हैं।

Elon Musk का मजाकिया रिएक्शन

इस विवाद पर एलन मस्क ने BBC के एक आर्टिकल को शेयर किया, जिसमें Grok के भारत में हिट होने की चर्चा थी। Musk ने सिर्फ एक हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई।