सार
इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स कई इंफ्लूएंसर बनने की चाहत रखते है, लेकिन बेहद मेहनत के बावजूद उनकी रील पर गिनती के ही व्यूवज आते है। ऐसे में हम आपको इंस्टाग्राम पर वायरल रील बनाने का तरीका बता रहे है।
टेक डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 516.92 मिलीयन यूजर्स है। इसमें भारतीय यूजर्स 362.9 मिलीयन यूजर्स है। ये यूजर्स इंस्टाग्राम पर रील्स देखते हैं। इसमें कई यूजर्स कंटेंट क्रिएटर है, जो इंस्टाग्राम पर रील्स और वीडियो बनाते हैं। अब ये एक करियर ऑप्शन के तौर पर देखा जाता है। इससे क्रिएटर काफी पैसे भी कमाते हैं। लेकिन कई लोग लगातार इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएट कर अपलोड करते है, लेकिन उनके कंटेंट पर रीच नहीं आती है। ऐसे में हम आपको इंस्टाग्राम पर पॉपुलर होने के लिए कुछ टिप्स बता रहे है।
इंस्टाग्राम पर बनाए बढ़िया कॉन्टेंट
अगर आप भी एक बढ़िया कॉन्टेंट बनाना चाहते है। इसके लिए आपको एक बेहतर विषय तय करना होगा। इस विषय पर लगातार रील्स बनानी होगी। जानिए वायरल रील बनाने का तरीका।
- जिस भी टॉपिक पर रील बनाना हो, उसे तय करें ।
- रील को वर्टिकल स्क्रीन के आस्पेक्ट रेशियो 9:16 रखें।
- रील का समय 90 सेकंड से कम होना चाहिए।
- बढ़िया एडिटिंग करें और उसे यूजर फ्रेंडली बनाए। इस बात का ध्यान रहे कि इसमें किसी थर्ड पार्टी कॉपीराइट म्यूजिक, GIF और कैमरा फिल्टर वाली का इस्तेमाल न करें। इससे रील को बूस्ट नहीं किया जा सकता है।
जानें रील अपलोड करने का सही तरीका
- रील अपलोड करते समय देखें कि आपके यूजर्स सबसे ज्यादा कब एक्टिव रहते है। आमतौर पर सुबह 7 बजे 10 बजे तक और शाम को 4 बजे से रात के 9 बजे तक ज्यादातर यूजर्स एक्टिव रहते है।ये रील अपलोड करने का सबसे सही समय है।
- रील अपलोड करते वक्त अच्छा कैप्शन और हैशटैग्स लगाए।
- इसके अलावा एक रील के लिए कवर बनाए।
- रोजाना एक रील ऊपर बताए तरीकों से अपलोड करें। यानी कंसिस्टेंसी बेहद जरूरी है।
यह भी पढ़ें…