UPI transaction history delete: यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार ट्रांजेक्शन हिस्ट्री डिलीट करने की कोशिश भी की होगी, ऐसे में जानिए इसका सही तरीका क्या है और RBI रूल क्या कहता है।
आजकल पेमेंट के लिए कैश का इस्तेमाल बहुत कम होता है। डेली लाइफ में UPI हमारा जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। 5 रुपए से लेकर 500 रुपए तक सब कुछ मोबाइल के जरिए होता है। लोगों के स्मार्टफोन में कुछ मिले या मिले पर PhonePe, Google Pay जैसे एप्स मिल जाएंगे। इन्हें चलाने के साथ पैसे ट्रांसफर करना भी बहुत आसान है।
यदि आप भी कई सालों से यूपीआई एप्स का इस्तेमाल तो कर रहे हैं लेकिन आजतक भी ब्राउजिंग हिस्ट्री डीलीट नहीं की तो ये खबर आपके लिए। समय के साथ UPI में कई सारे ट्रांजेक्शन आ जाते हैं। यदि आप भी यूपीआई आईडी से कुछ ऐसा से कुछ पर्सनल डिलीट करना चाहते हैं लेकिन कोशिश करने के बाद भी ये नहीं कर पाए तो अब हम आपके लिए बिल्कुल आसान ट्रिक लेकर आए हैं। जिसकी मदद से बिल्कुल आसान स्टेप्स में Payment History का हल निकाला जा सकता है।
फोन पे, गूगल पे की हिस्ट्री कैसे डिलीट करें ? (How to delete transaction history on Gpay, Phone Pay)
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निमयों और सुरक्षा के नियमों के तहत UPI APPS से ट्रांसजेक्शन हिस्ट्री पूरी तरह से डिलीट तो नहीं की जा सकती है। हालांकि इन्हें मैनेज किया जाता है।
ये भी पढ़ें-Airtel का कौन सा WIFI प्लान है आपके लिए? ₹499 VS ₹999 जानिए फर्क
ये भी पढ़ें-iPhone 16 Plus पर सुपरसेविंग डील: इतना सस्ता मिल रहा Apple का लग्जरी फोन
क्या कहता है Google Pay का नियम ?
- गूगल पर हिस्ट्री डिलीट नहीं हो सकती है। यहां पर Google Account में जाकर एक्टिविटीज को मैनेज किया जा सकता है। यदि ऐसा करना चाहते हैं तो-
- फोन में गूगल पे खोलें
- नंबर से लॉगिन करें
- नीचे की ओर ट्रांजेक्शन का ऑप्शन मिलेगा
- वह क्लिक क्लिक कर साइड x (क्रॉस) का निशान होगा।
- यहां पर लास्ट हार, आल टाइम का विकल्प होगा, जिसे सहूलियत के हिसाब से चुनें
PhonePe पर हिस्ट्री कैसे डीलीट करें ?
- यहां पर भी सीधा डीलीट का विकल्प नहीं मिलता है।
- ऐसे में आप APP Data Clear का ऑप्शन चुनें।
- इसके लिए सेटिंग में जाकर एप्स और फिर फोन पे चुनें
- यहां पर स्टोरेज पर क्लिक करते हुए क्लियर डेटा मिलेगा
- इस पर क्लिक करते फोन की लोकल हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी हालांकि सर्वर पर डेटा सेव रहेगा।
