इस सिंपल गाइड से खोजें अपना खोया हुआ एंड्रॉइड फोन
| Published : Sep 10 2024, 10:07 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गए हैं। महत्वपूर्ण दस्तावेज, तस्वीरें जैसे निजी डेटा से भरपूर मोबाइल खो जाने पर होने वाला नुकसान बहुत ज्यादा होता है। वित्तीय नुकसान, व्यक्तिगत जानकारी की चोरी जैसे खतरे भी हो सकते हैं।
एंड्रॉइड स्मार्टफोन खो जाने पर, उसमें मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने और सुरक्षित रूप से खोजने के लिए एक आसान तकनीकी तरीका है।
खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉइड डिवाइस को खोजने के लिए गूगल के Find My Device ऐप का उपयोग कर सकते हैं। किसी अन्य एंड्रॉइड डिवाइस पर प्ले स्टोर से Find My Device ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, ब्राउज़र के जरिए google.com/android/find वेब पेज पर जाकर गूगल अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।
लॉग-इन किए गए गूगल अकाउंट में कौन-कौन से डिवाइस उपयोग में हैं, इसकी लिस्ट मिल जाएगी। उसमें खोए हुए मोबाइल को चुनें और अभी वह जहां है, वहां जाने के लिए दिशानिर्देश प्राप्त करें। गूगल मैप के जरिए खोए हुए मोबाइल के स्थान तक जा सकते हैं।
खोए हुए फोन को रिंग कराने का विकल्प भी होगा। फोन के स्थान के पास जाने पर भी वह नजर न आए, तो उसे खोजने के लिए यह रिंगिंग फीचर मददगार होगा। फोन मिलने से पहले ही, उसमें मौजूद डेटा को सुरक्षित रखने के लिए दूर से ही लॉक करने की सुविधा भी है।
चाहें तो, मोबाइल में मौजूद सभी डेटा को मिटाने के लिए फ़ैक्टरी रीसेट (Factory Reset) विकल्प को भी दूर से ही एक्टिवेट कर सकते हैं। लेकिन, फ़ैक्टरी रीसेट करने के बाद, खोए हुए मोबाइल को ट्रैक और मॉनिटर नहीं कर पाएंगे, यह ध्यान रखें।
Find My Device फीचर के सही से काम करने के लिए खोया हुआ मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए। eSIM वाले फोन में इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी कनेक्ट कर सकते हैं। लेकिन, खोए हुए फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर यह सुविधा काम नहीं करेगी।
इस तरीके को अपनाकर खोए हुए या चोरी हुए एंड्रॉइड मोबाइल को ढूंढ सकते हैं। उसमें मौजूद जानकारी को भी सुरक्षित रख सकते हैं। मोबाइल वापस पाने के लिए जरूरी कदम भी उठा सकते हैं।