क्या बार-बार परेशान करती हैं Spam Calls? इस आसान तरीके से मिलेगा छुटकारा
कई बार आप किसी जरूरी काम में व्यस्त होते हैं या किसी ऑफिस मीटिंग में होते हैं और उस दौरान कई बार स्पैम कॉल आती हैं। इससे आपका काम भी डिस्टर्ब होता है और आप भी। ऐसे में स्पैम कॉल्स रोकने का भी बेहद आसान तरीका है। जानें कैसे…
- FB
- TW
- Linkdin
काम के समय डिस्टर्ब करती हैं Spam Calls
कई बार आपके फोन पर बार-बार कई अनचाही कॉल्स आती हैं जो आपको परेशान करती हैं। इन्हें ही स्पैम कॉल्स कहते हैं।
कई बार साइबर फ्रॉड का कारण बनती हैं स्पैम कॉल्स
स्पैम कॉल्स अननोन नंबर से ही आते हैं। कई बार स्पैम कॉल्स के कारण लोग साइबर फ्रॉड के शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में ऐसी कॉल्स से बचके रहना चाहिए।
स्पैम कॉल्स को आसानी से कर सकते हैं ब्लाक
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऑटोमेटिक स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए मोबाइल सेटिंग्स में जाकर आसानी से रोका जा सकता है।
ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल्स
सेटिंग में Caller ID & Spam पर क्लिक करेंगे यहां spam caller Id protection को इनेबल कर दें। स्पैम कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगी।
दो ऑप्शन मिलते हैं स्पैम कॉल्स सेटिंग में
सेटिंग में जाकर स्पैम कॉल ब्लॉक करने के दो ऑप्शन मिलते हैं। एक तो caller Id protection और दूसरा only block High risk scam calls दिखाता है। बेस्ट होगा दूसरा ऑप्शन चुनें।
स्पैम कॉल से हमेशा सतर्क रहें
स्पैम कॉल्स के जरिए शातिर साइबर फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम देते हैं। स्पैम कॉल्स पर कभी भी बैंक अकाउंट या कोई पिन या ओटीपी शेयर न करें।