सार
टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, पीएनआर चेकिंग, खाना ऑर्डर करने जैसी कई सेवाएं एक ही ऐप में देने के लिए भारतीय रेलवे एक नया ऐप ला रहा है।
नई दिल्ली: अब भारतीय रेलवे की सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप और वेबसाइट पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आम लोगों के रेल यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे 'सुपर ऐप' लेकर आ रहा है। इस ऐप के जरिए कई रेलवे सेवाएं एक ही जगह मिलेंगी। इसी महीने ऐप लॉन्च करने की योजना है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स के साथ मिलकर इस ऐप को विकसित किया गया है। IRCTC ऐप और वेबसाइट को अपग्रेड करके IRCTC सुपर ऐप बनाया जा रहा है।
सुपर ऐप आने के बाद IRCTC रेल कनेक्ट, UTS, रेल मदद जैसी कई ऐप की सेवाएं एक ही ऐप में मिल जाएंगी। टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, कैटरिंग सर्विस, पीएनआर स्टेटस चेकिंग जैसी कई सुविधाएं नई IRCTC सुपर ऐप में होंगी। माल ढुलाई जैसी सेवाएं भी बुक की जा सकेंगी। तेज़ पेमेंट सिस्टम भी नए ऐप में होगा। सितंबर में भारतीय रेलवे ने इस नए ऐप की घोषणा की थी। सुपर ऐप लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
यात्री उम्मीद कर रहे हैं कि सुपर ऐप आने से रेलवे टिकट बुकिंग की तकनीकी समस्याएं और परेशानियां दूर हो जाएंगी।