सार

इंफोसिस ने सिलेक्टेड कॉलेज में पावर प्रोग्राम प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की है, जहाँ फ्रेशर्स को 9 लाख रुपए तक की सैलरी ऑफर की जा रही है। यह ड्राइव हाल ही में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों की भरपाई के रूप में देखी जा रही है।

टेक डेस्क. देश की मशहूर टेक कंपनी इंफोसिस ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की है। इस प्लेसमेंट ड्राइव का नाम पावर प्रोग्राम है। इसमें फ्रेशर्स को 9 LPA यानी 9 लाख रुपए सालाना की सैलरी ऑफर कर रही है। वैसे कंपनी फ्रेशर्स को 4 लाख रुपए एनुअल सैलरी दी जा रही है। हाल ही में कंपनी के कई कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है। ऐसे में इस प्लेसमेंट ड्राइव को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

सिलेक्टेड कॉलेज में होगा प्लेसमेंट ड्राइव

कंपनी ने सिर्फ सिलेक्टेड कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू की है। इसमें फ्रेशर्स को 9 लाख रुपए तक एनुअल सैलरी दी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी हायरिंग के समय कुछ चीजों पर फोकस कर रही है। इसमें टेस्ट, इंटरव्यू के अलावा कोडिंग, सॉफ्टवेयर चैलेंजस, प्रोग्रामिंग स्किल टेस्ट शामिल है।

ये कंपनियां इतना पैकेज देती है फ्रेशर्स को

भारत की दिग्गज टेक कंपनियां फ्रेशर्स को एनुअल सैलरी 3 से 4 लाख रुपए का पैकेज देती है। इसमें क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई/एमएल और साइबर सिक्योरिटी जैसी चीजों को एक्सपर्ट होने पर नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

अब IT सेक्टर में आई तेजी

लंबे वक्त से IT सेक्टर में काफी मंदी देखी गई है। इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 में 15 हजार से 20 हजार ग्रेजुएट्स हायर करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा टाटा कंसलटेंसी सर्विस यानी TCS बीते साल की तरह 40 हजार फ्रेशर्स को हायर करने का प्लान बना रही है।

आपको बता दें कि अप्रैल से लेकर जून के बीच में लगभग 2 हजार लोगों ने नौकरी छोड़ी है। इसके बाद  कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत की गई है। 

यह भी पढ़ें…

ट्रंप की सरकार में क्या होगा एलन मस्क का रोल? इस AI जेनरेटेड फोटो से समझिए

एक हो जाएंगे जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ! जानें किसको कितना फायदा