सार
बायो वाले हिस्से में इस तरह म्यूजिक ऐड करने का नया फीचर दिखाई दे रहा है
कैलिफ़ॉर्निया: बदलावों के लिए मिसाल माने जाने वाले मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने अपना अगला फीचर पेश कर दिया है। प्रोफाइल पर आपका पसंदीदा गाना या म्यूजिक जोड़ने की सुविधा अब उपलब्ध है.
अब इंस्टाग्राम पर यूजर प्रोफाइल के साथ संगीत भी जोड़ सकते हैं। बायो वाले हिस्से में इस तरह ऐड करने का नया फीचर दिखाई दे रहा है। इस तरह जोड़े गए गाने और म्यूजिक को आप जब चाहें डिलीट कर सकते हैं और नए गाने ऐड कर सकते हैं। 'माईस्पेस' ऐप में यह फीचर सालों से मौजूद है। हालाँकि, माईस्पेस की तरह इंस्टा पर यह ऑटोप्ले नहीं होगा। इसके बजाय, इंस्टा यूजर्स को प्रोफाइल पर क्लिक करके गाना सुनना और पोस्ट करना होगा.
कैसे जोड़ें गाना
इंस्टाग्राम पर 'एडिट प्रोफाइल' ऑप्शन में जाकर 'अपनी प्रोफाइल में संगीत जोड़ें' ऑप्शन चुनें। इसके बाद इंस्टाग्राम लाइब्रेरी से अपनी पसंद का गाना चुनें। इसी लाइब्रेरी से आमतौर पर रील्स और पोस्ट के लिए गाने मिलते हैं। प्रोफाइल में इस तरह जोड़े जाने वाले गानों की अधिकतम लंबाई 30 सेकंड तक ही हो सकती है। 'अपनी प्रोफाइल में संगीत जोड़ें' का ऑप्शन इंस्टाग्राम पर दिखाई देने लगा है.
'अब आप अपनी प्रोफाइल में एक गाना भी जोड़ सकते हैं, इस फीचर को पेश करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। जब तक वह गाना नहीं हटाया जाता, तब तक वह प्रोफाइल पर उपलब्ध रहेगा' ऐसा इंस्टाग्राम ने भी बताया है.
म्यूजिक से जुड़ा एक और फीचर इंस्टाग्राम ने हाल ही में पेश किया था। यह सुविधा एक ही रील में 20 ट्रैक तक जोड़ने की थी। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा इंस्टा यूजर फीड के स्ट्रक्चर में भी बदलाव करने की कोशिश कर रहा है.