Instagram new features benefits: इंस्टाग्राम पर मेटा ने नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को Reposting, Location Map और Friends Tab जैसे फीचर्स मिलेंगे। पोस्ट रिपोस्ट करना,दोस्तों की लोकेशन देखना,ट्रेंडिंग Reels एक्सप्लोर करना पहले से आसान होगा।
Instagram reposting feature: इंस्टाग्राम आज के समय में आम जिंदगी का हिस्सा बन गया है। रील से लेकर फोटो-वीडियो के कई विकल्प यहां मिल जाएंगे। ऐसे में मेटा ने यूजर्स को सरप्राइज देते हुए लेटेस्ट फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो एक्सपीरियंस और बेहतर बनाएंगे। बता दें कि आप इंस्टा पर X की तरह रिपोस्टिंग (Reposting) और लोकेशन मैप (Location Map) का ऑप्शन मिलेगा। आज के समय में इंस्टाग्राम पर ज्यादातर लोग डेली रूटीन से लेकर ट्रैवल कंटेंट तक शेयर करते हैं। ऐसे में दोनों फीचर्स से आप दोस्तों से जुड़े रहेंगे साथ ही उनका कंटेंट को रिपोस्ट करने के साथ लोकेशन भी देख सकेंगे। इंस्टा पर लोकेशन मैप का फीचर बिल्कुल स्नैपचैट जैसा है,जहां पर आसानी से दोस्त की लोकेशन देख सकते हैं।
रिपोस्ट फीचर का कैसे करें इस्तेमाल ?
रिपोस्टिंग फीचर सबसे पहले ट्विटर अब X पर था। अब ये इंस्टा पर भी दिखेगा, जहां किसी भी वीडियो-फोटो को रिपोस्ट किया जा सकता है यानी पोस्ट ओरिजिनल आईडी के साथ आपके अकाउंट पर दिखाई देगी और आपके दोस्त-फॉलोअर्स भी इसे देख सकेंगे। अगर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये काम बहुत आसान है। पोस्ट पर ऑटोमैटिक टू सर्किल साइन नजर आएगा, जिसे क्लिक करते ही ये रिपोस्ट हो जाएगा और आपसे से जुड़े लोग इसे देख सकेंगे। ध्यान देने वाली बात है कि रिपोस्ट का क्रेडिट आपको नहीं बल्कि रियल आईडी को मिलेगा, जिसने कंटेंट शेयर किया है। Meta का कहना है, ये फीचर खासकर क्रिएटर्स (Instagram Creators) के लिए लाया गया है, जिसकी मदद से वे ज्यादा से ज्यादा लोगों से कन्टेक्ट हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें-WhatsApp Status में आ रहा Instagram जैसा नया फीचर, अब पूछिए सवाल, पाइए सीधे जवाब
इंस्टाग्राम पर मैप शेयरिंग कैसे करें ?
अभी इंस्टाग्राम ने इस फीचर को अमेरिका में शुरू किया है। जहां यूजर्स इंस्टाग्राम मैप पर लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यहां ऑन-ऑफ का विकल्प भी मिलेगा। जरूरत के हिसाब से इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। शेयरिंग लोकेशन डिफॉल्ट बंद रहती है, यानी कोई भी बिना परमिशन लोकेशन नहीं देख सकता है। ये यूजर पर निर्भर करता है कि वह किसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। यदि कुछ जगहों की लोकेशन नहीं करना चाहते हैं तो Direct Message इनबॉक्स के ऊपर ब्लॉक का विकल्प होगा, जिसे ऑन कर आप इसे बंद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Instagram Photo दिखेगी बिल्कुल झक्कास ! बस एक क्लिक में ऐसे करें फोटो एडिट
Friends Tab का भी मिलेगा फीचर
इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) पर नया फ्रेंड टैब भी मिलेगा, जो दिखाता है कि आपके दोस्तों ने किन रील्स के साथ इंटरैक्ट किया है। यहां पर दोस्त ने कौन सी रील लाइक-कमेंट और शेयर की है, इसे भी देख सकते हैं।साथ में प्राइवेसी कंट्रोल विकल्प भी मिलेगा।
