iPhone vs Android: 'द मेवरिक्स' के फाउंडर ने अपना टेक एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कहा, आईफोन से एंड्रॉयड पर स्विच किया और पाया कि वही ऐप्स एंड्रॉयड पर 13 गुना सस्ते हैं। उनके पोस्ट पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

iPhone vs Android App Price Comparison: क्या आप जानते हैं कि आप जो ऐप्स यूज कर रहे हैं, उनकी सही वैल्यू आपके डिवाइस के आधार पर 13 गुना तक बदल सकती है? हां, आपने सही पढ़ा। 'द मेवरिक्स' (The Mavericks) के फाउंडर और CEO चेतन महाजन (Chetan Mahajan) ने हाल ही में iPhone से Android पर स्विच किया और जो एक्सपीरिएंस उन्हें मिला, वो उनके लिए काफी हैरान कर देने वाला था।

20 दिन की वॉट्सऐप ट्रांसफर जर्नी

चेतन महाजन ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा, 'मैंने सोचा था वॉट्सऐप ट्रांसफर करना आसान होगा, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। मैंने 10 बार बैकअप फेल होते हुए देखा, कई iCloud बैकअप्स बनाते हुए समय गंवाया और दो फोन एक साथ संभालते हुए कई बार फैक्ट्री रिसेट करना पड़ा। यह प्रक्रिया पूरी तरह से थकाने वाली थी और 20 दिन तक चली। मैं लगभग हार मानने ही वाला था। तभी जेनरेटिव AI ने मेरी मदद की और कुछ ऐप्स बताए। मैंने मोबाइलट्रांस (MobileTrans) ऐप चुना और इसकी मदद से अपनी 10 साल पुरानी वॉट्सऐप चैट्स बड़े ही आसानी से ट्रांसफर कर लिया। ऐपल पर यही सर्विस 2,499 रुपए मंथली थी। यह महंगा जरूर था, लेकिन पिछले 10 साल की हिस्ट्री को वापस पाकर मैं राहत महसूस कर रहा था।'

सिर्फ 186 रुपए में एंड्रॉयड पर वही ऐप

चेतन महाजन आगे कहते हैं, 'फिर मैं उस समय चौंक गया, जब वही मोबाइलट्रांस, एंड्रॉयड पर सिर्फ 186 रुपए में उपलब्ध था। यानी ऐपल पर मैं उसी ऐप के लिए 13 गुना ज्यादा भुगतान कर रहा था। यही कहानी यूट्यूब प्रीमियम जैसी अन्य सर्विसेज की भी थी, जो ऐपल पर 389 रुपए थी और एंड्रॉयड पर सिर्फ 299 रुपए। सालों तक मैं एक ही एक्सपीरियंस के लिए ज्यादा पेमेंट कर रहा था, जबकि कोई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स नहीं मिल रहा था।'

छुपा हुआ ऐपल प्रीमियम

चेतन कहते हैं, 'इस एक्सपीरिएंस ने मुझे एक बड़ा सबक सिखाया कि ट्रांसपरेंसी कितनी जरूरी है। यह अक्सर अंडररेटेड है। टेक्नोलॉजी में हो, बिजनेस में या रिश्तों में, जो हम देते हैं और जो हमें मिलता है, उसकी साफ-साफ जानकारी भरोसा बनाती है। मैं यह समझ गया कि कभी-कभी हम सिर्फ ब्रांड की वजह से ज्यादा पैसा दे देते हैं और हमें यह एहसास तक नहीं होता।'

एंड्रॉयड ने मुझे असली फ्रीडम दी

उन्होंने कहा, 'एंड्रॉयड पर स्विच करने के बाद मैंने एक नई आजादी महसूस की। अब मैं सिर्फ एक यूजर हूं, कोई टाइप या ब्रांड की पहचान नहीं। मैं एक कंज्यूमर हूं, जो सही कीमत चुका रहा है और अपने विकल्पों के साथ फैसले ले सकता है। शायद अब ऑनलाइन शॉपिंग पर भी मुझे कम खर्च करना पड़े। मैं अभी भी आईपैड, मैकबुक और एयरपॉड्स इस्तेमाल करता हूं, लेकिन पहले जैसा इमोशनल कनेक्शन अब नहीं रहा। मुझे एहसास हुआ कि फ्रीडम सिर्फ फोन रखने में नहीं, बल्कि आपके वैल्यू के हिसाब से सही व्यवहार मिलने में है।'

आईफोन ऐप्स के लिए आप कितना ज्यादा खर्च कर रहें?

ऐप का नामसब्सक्रिप्शनiOS पर कीमत (₹)Android पर कीमत (₹)अंतर
X Premium+ (Twitter)सब्सक्रिप्शन (मंथली)4,9993,000यह टॉप-टियर X सब्सक्रिप्शन है, जिसमें ऐड फ्री और मैक्सिमम फीचर्स (जैसे बूस्टेड विज़बिलिटी) मिलते हैं। iPhone पर महंगा होने का कारण प्लेटफॉर्म फीस है।
YouTube Premiumसब्सक्रिप्शन (मंथली)195149YouTube से ऐड फ्री वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग। iOS पर पर्सनल प्लान लगभग 30% ज्यादा महंगा है। फैमिली प्लान iOS पर ₹349 और Android पर ₹299 है।
Tinder Goldसब्सक्रिप्शन (मंथली)520420डेटिंग ऐप का प्रीमियम टियर (अनलिमिटेड लाइक्स, किसने लाइक किया देखा आदि)। iPhone यूजर्स आमतौर पर Android यूजर्स से ₹100-₹200 ज्यादा पैमेंट करते हैं।
Medium Membershipसब्सक्रिप्शन (मंथली)389199मीडियम पर अनलिमिटेड रीडिंग के लिए सब्सक्रिप्शन। iOS पर कीमत लगभग दोगुनी है, जिसे ऐपल टैक्स कहा जाता है।
LinkedIn Recruiter Liteसब्सक्रिप्शन (मंथली)8,5009,912LinkedIn का एडवांस प्लान रिक्रूटर्स और बिजनेस के लिए। दिलचस्प बात यह है कि यह iOS पर Android की तुलना में थोड़ा सस्ता है यानी अपवाद है।
LumaFusionवन-टाइम2,5002,500प्रोफेशनल मोबाइल वीडियो एडिटिंग ऐप, iPad क्रिएटर्स के बीच पॉपुलर। दोनों प्लेटफॉर्म पर एक बार की कीमत लगभग ₹2,500 है, लेकिन यह डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर के समान फीचर्स प्रोवाइड करता है।

इसे भी पढ़ें-'वॉक मी' 4-पैरों वाली इस रोबोटिक कुर्सी में गजब के हैं फीचर्स

इसे भी पढ़ें- साइबर अटैक से बचना है? अपनी ये पासवर्ड आदतें आज ही छोड़ दें !