अब मैसेज भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। Jack Dorsey की नई ऐप Bitchat आपको इंटरनेट शटडाउन या दूरदराज इलाकों में भी चैटिंग की सुविधा देती है। इसमें न तो अकाउंट बनाना पड़ता है, न ही कोई सर्वर मैसेज सेव करता है। 

Bitchat App : क्या आपने कभी सोचा है कि मोबाइल डेटा या वाई-फाई के बिना भी मैसेजिंग मुमकिन है? अब ये हकीकत बन गई है और इसके पीछे हैं Twitter के को-फाउंडर जैक डोर्सी (Jack Dorsey)। उन्होंने एक बिल्कुल नई और बेहद एडवांस मैसेजिंग ऐप Bitchat लॉन्च की है, जो इंटरनेट के बिना भी काम करती है। मतबब अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है ये ऐप, इसे कैसे और कौन-कौन यूज कर सकता है?

Bitchat क्या है और कैसे काम करती है?

Bitchat एक डिसेंट्रलाइज्ड पीयर-टू-पीयर (Decentralised Peer-to-Peer मैसेजिंग ऐप है जो ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) मेस नेटवर्किंग पर काम करती है। इसका मतलब है कि कोई इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं है। मैसेज डिवाइस से डिवाइस ट्रांसफर होते हैं। सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं। मैसेज कुछ समय बाद ऑटो डिलीट हो जाते हैं। इसके लिए कोई लॉगिन नहीं, कोई नंबर या ईमेल की जरूरत नहीं, सिर्फ ऐप स्टार्ट करके मैसेजिंग शुरू कर सकते हैं।

Bluetooth Mesh Networking क्या है?

Bitchat में डिवाइस लगभग 30 मीटर तक एक-दूसरे से जुड़ते हैं और जब यूजर मूव करते हैं, तो उनके फोन रिले स्टेशन (Relay Stations) की तरह काम करते हैं। ये फीचर खासतौर पर इंटरनेट शटडाउन के दौरान, इमरजेंसी, दूर-दराज के इलाकों और कॉलेज कैंपस या लाइव इवेंट्स में फायदेमंद है। अगर आप WhatsApp या Telegram की सेंसरशिप और प्राइवेसी से परेशान हैं, तो Bitchat आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Bitchat की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसी है?

  • कोई भी सर्वर नहीं है जो आपके मैसेज सेव करता हो।
  • न कोई क्लाउड स्टोरेज, न कोई ट्रैकिंग।
  • आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रहती है।

Bitchat कब तक आएगी?

Bitchat को फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए Apple TestFlight पर लॉन्च किया गया है और महज कुछ ही घंटों में 10,000 यूजर्स की लिमिट पूरी हो गई। जैक डोर्सी ने एक ह्वाइट पेपर भी पब्लिश किया है, जिसमें ऐप की टेक्नोलॉजी और फ्यूचर प्लानिंग शेयर की गई हैं।

Bitchat में आगे क्या खास आने वाला है?

  • वाईफाई प्रोटोकॉल सपोर्ट, जिससे बड़े फाइल्स, फोटो, वीडियो भी शेयर हो सकेंगे।
  • Android और अन्य प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की तैयारी।
  • बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और सिग्नल स्ट्रेंथ सुधार।
  • ऑफलाइन सोशल नेटवर्किंग का पूरा इकोसिस्टम तैयार।