सार
मुंबई : मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने दिवाली के मौके पर एक धमाकेदार ऑफर का ऐलान किया है। रिचार्ज की बढ़ती कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतों के बीच, जियो ने बेहद कम कीमत वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है। मात्र ₹153 के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैधता के साथ 14 जीबी मुफ्त डेटा, 300 मुफ्त एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे कई फायदे मिलेंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है जियो का यह प्लान
अगर आप फिल्म और क्रिकेट प्रेमी हैं, तो यह रिचार्ज प्लान आपके लिए और भी खास है। इसमें जियो सिनेमा और जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। बेहद कम कीमत पर जियो ने यह आकर्षक ऑफर पेश किया है। ध्यान रहे, यह प्लान सिर्फ रिलायंस जियो फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
रिलायंस जियो कई और कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान
इस प्लान में कुल 14 जीबी डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप रोजाना 0.5 जीबी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, रिलायंस जियो ने इसी तरह के कई और कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें ₹75, ₹91, ₹125, ₹186, ₹223 और ₹895 के प्लान शामिल हैं। इन सभी रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, मुफ्त डेटा और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। जियो सिनेमा और जियो टीवी सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स आईपीएल समेत अन्य खेल मुफ्त में देख सकते हैं। साथ ही, फिल्में और कई मनोरंजन कार्यक्रम भी मुफ्त में उपलब्ध होंगे।
₹100 और आपका कंप्यूटर बदल जाएगा टीवी में…
एक तरफ जहां जियो कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान के जरिए आकर्षक ऑफर दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ रिलायंस डिजिटल तकनीक के जरिए ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है। हाल ही में जियो ने क्लाउड पीसी तकनीक पेश की है, जिससे आप अपने घर के टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इसके लिए बस इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। जियो क्लाउड पीसी के जरिए आप घर बैठे अपने टीवी को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि मात्र ₹100 में आप अपने टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन, स्मार्ट टीवी, टाइपिंग कीबोर्ड, माउस और जियो क्लाउड पीसी ऐप्लिकेशन की जरूरत होगी।
अगर आपके घर में स्मार्ट टीवी नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं। इसके लिए भी एक विकल्प है। अगर आपके पास जियोफाइबर या जियो एयर फाइबर के साथ आने वाला सेट-टॉप बॉक्स है, तो आप किसी भी टीवी को कंप्यूटर में बदल सकते हैं।
यूजर्स को बस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करना होगा। क्लाउड पर सेव सारा डेटा टीवी पर दिखाई देगा। ईमेल भेजना, मैसेज भेजना, नेटवर्किंग, नेट सर्फिंग, स्कूल प्रोजेक्ट, प्रेजेंटेशन वर्क जैसे सभी बेसिक काम आप घर बैठे अपने टीवी पर कर सकते हैं। तकनीक, टेलीकॉम समेत सभी डिजिटल क्षेत्रों में रिलायंस कमाल कर रहा है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी कई आकर्षक ऑफर और बेहद कम कीमत पर आधुनिक तकनीक मुहैया करा रही है।