जियो ने अपने ₹11, ₹21, ₹51 और ₹101 के रिचार्ज वाउचर अपग्रेड किए हैं। इन प्लान्स में अब यूज़र्स को डबल डेटा और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 75 से 1000 तक अतिरिक्त मिनट मिलेंगे। यह बदलाव वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए किया गया है।

नई दिल्ली: इस मुश्किल समय में मोबाइल यूज़र्स बाहरी दुनिया से लगातार जुड़े रहें, इसी वजह से जियो ने अपने यूज़र्स के लिए पुराने रिचार्ज वाउचर बदल दिए हैं। अब कंपनी डबल डेटा और दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए एक्स्ट्रा टॉकटाइम दे रही है। यहाँ जियो के अपग्रेड किए गए प्लान्स की जानकारी दी गई है। 11, 21, 51 और 101 रुपये वाले रिचार्ज वाउचर प्लान्स अब ग्राहकों को ज़्यादा फायदा देंगे। 

इन प्लान्स में क्रमशः 800 MB, 2GB, 6GB और 12 GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, इन वाउचर्स में जियो के अलावा दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए टॉक टाइम भी दिया जाएगा। यूज़र्स को क्रमशः 75, 200, 500 और 1000 मिनट का टॉक टाइम मिलेगा। ये प्लान्स पूरे भारत में उपलब्ध होंगे। सभी कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के लिए बढ़ावा दे रही हैं। इसी को देखते हुए जियो अपने यूज़र्स के लिए यह सुविधा लेकर आया है। 

लोग अब बातचीत और मनोरंजन के लिए ज़्यादा समय दे रहे हैं, इसलिए बिना रुकावट और ज़्यादा डेटा की ज़रूरत बढ़ रही है। इसीलिए, ऊपर बताए गए वाउचर्स के फायदे बढ़ा दिए गए हैं। इस तरह जियो अपने यूज़र्स के लिए सुविधा बढ़ा रहा है। 

अपडेटेड वाउचर्स की जानकारी

पैकमौजूदाडेटा (FUP)नया डेटा (FUP)

डेटा

(FUP के बाद)

नएऑफ-नेटमिनट्स
MRP 11400 MB800 MBUnlimited at 64 Kbps75
MRP 211 GB2 GBUnlimited at 64 Kbps200
MRP 513 GB6 GBUnlimited at 64 Kbps500
MRP 1016 GB12 GBUnlimited at 64 Kbps1000