Jio Family Postpaid Plans: अब एक ही बिल में कवर होगा पूरा परिवार
रिलायंस जियो अपने बेहतरीन फैमिली पैक प्लान के साथ खर्च बचाने का मौका दे रहा है।

जियो के ₹449 वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान में 3 अतिरिक्त सिम मिलते हैं। हर एक्स्ट्रा सिम के लिए ₹150 मासिक शुल्क लगेगा। मुख्य सिम पर अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/दिन और 75GB डेटा मिलेगा।
रिलायंस जियो 2025 में भी दो फैमिली पोस्टपेड मोबाइल प्लान दे रहा है, जैसे 2024 में देता था। ये ग्रुप प्लान हैं, यानी एक मुख्य सिम होगा और उसके साथ अतिरिक्त सिम मिलेंगे। लेकिन बिल एक ही आएगा।
अतिरिक्त सिम का इस्तेमाल परिवार, दोस्त या सहकर्मी कर सकते हैं। 2025 में जियो के दो फैमिली पोस्टपेड प्लान ₹449 और ₹749 में उपलब्ध हैं। आइए इन प्लान्स के बारे में जानें।
जियो ₹449 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में 3 अतिरिक्त सिम मिलते हैं, जिनके लिए ₹150 प्रति सिम एक्टिवेशन शुल्क देना होगा। मुख्य सिम पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और 75GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने पर ₹10/GB की दर से डेटा मिलेगा।
अतिरिक्त सिम पर कॉल और SMS की सुविधा मिलेगी, लेकिन डेटा सिर्फ 5GB/माह मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड 5G, जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी मिलेगा।
जियो ₹749 पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में भी 3 अतिरिक्त सिम मिलते हैं, जिनके लिए ₹150 प्रति सिम एक्टिवेशन शुल्क देना होगा। मुख्य सिम पर 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलेंगे। डेटा खत्म होने पर ₹10/GB की दर से डेटा मिलेगा।
अतिरिक्त सिम पर कॉल और SMS की सुविधा मिलेगी, लेकिन डेटा सिर्फ 5GB/माह मिलेगा। इसके अलावा नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेज़न प्राइम लाइट, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और अनलिमिटेड 5G का एक्सेस भी मिलेगा।
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News