सार
मुंबई: टैरिफ दरों में बढ़ोतरी से परेशान लोगों को राहत देने के लिए निजी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कई नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इनमें से एक रिचार्ज प्लान है जो आपको रोजाना सिर्फ 10 रुपये का खर्च देगा. इसमें 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
रिलायंस जियो द्वारा पेश किए गए 98 दिनों की वैधता वाले इस रिचार्ज प्लान की कीमत 999 रुपये है. इस प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 मुफ्त एसएमएस और 5G नेटवर्क एक्सेस जैसे फायदे मिलते हैं. रिचार्ज की वैधता और कीमत को ध्यान में रखते हुए, यह प्लान आपको रोजाना केवल 10 रुपये में 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है. इसके साथ ही, आपको जियो टीवी, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलेगा.
रिलायंस जियो ने यह नया रिचार्ज प्लान अपनी कस्टमर एक्विजिशन स्ट्रेटेजी के तहत पेश किया है. टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के महीनों बाद जियो ने यह प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के जरिए रिलायंस जियो का लक्ष्य कम कीमत पर ग्राहकों को ज्यादा वैल्यू देना है.
देश में टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ दरों में बढ़ोतरी की शुरुआत जुलाई 2024 में रिलायंस जियो ने ही की थी. इसके बाद भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं. जियो ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में 12.5% से 25% तक की बढ़ोतरी की थी. जियो के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू हो गए थे. टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के बाद लाखों लोग निजी नेटवर्क छोड़कर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल से जुड़ गए हैं.