- Home
- Technology
- Tech News
- Jio: सिर्फ 276 रुपए महीना में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और भी बहुत कुछ
Jio: सिर्फ 276 रुपए महीना में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और भी बहुत कुछ
Jio अपने यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज ऑफर लेकर आया है। इसमें आप सिर्फ 276 रुपए महीने की लागत पर बहुत कुछ पा सकते हैं। जियो के इस रिचार्ज में कस्टमर रोजाना 2.5GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
यूजर्स के लिए Jio का शानदार रिचार्ज ऑफर
रिलायंस Jio अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर शानदार ऑफर लॉन्च करती है। जियो का एक ऐसा ही ऑफर 3599 रुपए में मिल रहा है।
365 दिन की वैलेडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
Jio के 3599 रुपए वाले इस रिचार्ज में यूजर को 365 दिन की वैलेडिटी मिलती है। इसके साथ ही सालभर के लिए उसे लोकल और एसटीडी पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी मिलती है।
365 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी हाईस्पीड डेटा
जियो के इस रिचार्ज में 365 दिनों के लिए रोजाना 2.5 जीबी हाईस्पीड 5G डेटा भी मिलता है। यानी इसमें एक साल के लिए कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है।
Jio के इस रिचार्ज में 276 रुपए महीना में बहुत कुछ
यानी Jio के 3599 रुपए वाले इस रिचार्ज में आपको सिर्फ 276 रुपए महीने में 2.5जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS मिलते हैं।
हर दिन 100 SMS फ्री
इसके अलावा अगर आप एसएमएस करते हैं तो 365 दिनों के लिए हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं।
Jio TV और Jio AI Cloud भी
इसके अलावा ये रिचार्ज कराने वाले यूजर Jio TV और Jio AI Cloud का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
JioHotstar Mobile/TV का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी
इसके अलावा इस रिचार्ज में यूजर्स को JioHotstar Mobile/TV का 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हालांकि, ये सिर्फ एक ही बार के लिए है।