Jio vs Airtel Plans: जियो और एयरटेल दोनों ही सालभर चलने वाले प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं। ये प्लान्स यूजर्स को सालभर बिना रिचार्ज के कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। कुछ प्लान्स में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिलते हैं।
Jio vs Airtel Recharge Plans: अगर आप बार-बार रिचार्ज करने से परेशान हो चुके हैं और एक ऐसा प्लान चाहते हैं जो पूरे 365 दिन बिना टेंशन के चले, तो जियो और एयरटेल दोनों में आपके लिए बढ़िया ऑप्शन है। ये सालभर चलने वाले प्लान न सिर्फ कॉलिंग और SMS देते हैं, बल्कि कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी जोड़ते हैं, जैसे OTT सब्सक्रिप्शन, क्लाउड स्टोरेज और डिजिटल सर्विसेज। इस आर्टिकल में जानिए दोनों कंपनियों के 1 साल की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स...
एयरटेल का 1 साल वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल फिलहाल 365 दिन चलने वाले तीन खास प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। इनमें से कुछ बेसिक हैं और कुछ में डेटा के साथ OTT और वैल्यू-ऐडेड सर्विसेज भी शामिल हैं। सबसे बड़ी खासियत एक साल वाले एयरटेल प्लान में आपको 12 महीने का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन भी मिलता है यानी 17,000 रुपए का सीधा फायदा है। इसके साथ ही फ्री हेलोट्यून्स की भी सुविधा है।
एयरटेल का ₹1,849 प्लान
यह सालभर चलने वाला सबसे सस्ता प्लान है। अगर आप सिर्फ कॉलिंग और SMS के लिए प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह मार्केट का सबसे किफायती एक साल का प्लान है। इसकी वैलिडिटी 365 दिन है। अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है। पूरे साल 3,600 फ्री SMS मिलते हैं। हालांकि, इसमें डेटा शामिल नहीं है। यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बिल्कुल फिट है, जो वाई-फाई का यूज करते हैं और सिर्फ कॉल या SMS जरूरत हो।
एयरटेल का ₹2,249 प्लान
अगर आपको थोड़ी डेटा जरूरत है, तो यह प्लान बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इसकी भी वैलिडिटी 365 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 3,600 SMS, पूरे साल के लिए 30GB डेटा और एक्स्ट्रा डेटा के लिए 50 पैसे प्रति MB चार्ज है। यह उन यूजर्स के लिए सही है, जिन्हें डेटा कम चाहिए जैसे UPI, वॉट्सऐप, ईमेल्स, मैप्स यूज करने के लिए।
जियो का 1 साल वाला प्रीपेड प्लान
जियो भी अपने सालभर वाले प्लान्स के साथ कई एक्स्ट्रा डिजिटल सर्विसेज जोड़ता है, जिसमें जियो टीवी (JioTV), JioAI Cloud, जियोहॉटस्टार (JioHotstar) का 3 महीने सब्सक्रिप्शन, जियो गोल्ड पर 2% एक्स्ट्रा प्रॉफिट, 2 महीने का जियो होम (JioHome) ट्रायल शामिल है।
जियो ₹3,599 प्लान
अगर आपको हर दिन ज्यादा डेटा चाहिए। स्ट्रीमिंग, गेमिंग, रील्स, वर्क करना है तो यह प्लान सबसे बेस्ट हो सकता है। 365 दिनों तक चलने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग 2.5GB डेटा प्रतिदिन यानी पूरे साल 912.5GB डेटा, 100 SMS रोजना, 3 महीने तक जियोहॉटस्टार जैसी सुविधाएं मिलती है। यह प्लान भारी डेटा यूज़र्स के लिए सबसे अच्छा सालभर का पावर-पैक रिचार्ज है।
इसे भी पढ़ें- Jio 5G यूजर्स के लिए गुड न्यूज, 18 महीने तक फ्री मिलेंगे 35 हजार वाले ये 2 धांसू फीचर
इसे भी पढ़ें-Jio Airtel Recharge Plans: डेटा+OTT का मजा एक साथ, 500 रुपए के अंदर बेस्ट प्लान
