Unique janmashtami decoration ideas: जन्माष्टमी पर घर में सुंदर और अनोखी झांकी सजाएं। जानें एमडीएफ शीट, मोटर, आर्टिफिशियल ग्रास और गुड़ियों से राधा-कृष्ण की झांकी बनाने का आसान तरीका, जो आपके मंदिर की शोभा बढ़ा देगा।

Janmashtami Jhanki Ideas: देशभर में जन्माष्टमी की धूम है। मथुरा-वृंदावन से लेकर द्वारकाधीश मंदिर तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की खास तैयारियां की गई हैं। लड्डू-गोपाल के आगमन पर झांकी सजाई जाती है। यदि आप भी इस बार खिलौने और बाजार में मिलती चीजों से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल, आज हम आपको बताएंगे, बाजार में जन्माष्टमी के वाले इलेक्ट्रॉनिक खिलौने को खुद कैसे तैयार कर सकते हैं।

जन्माष्टमी पर मंदिर कैसे सजाएं ?

जन्माष्टमी पर घर का मंदिर सजाने के लिए कई सारे खिलौने और चीजें मिलती हैं लेकिन इस बार ये सब छोड़कर आपको 5-6 चीजों की जरूरत पड़ेगी और मंदिर बहुत ज्यादा सुंदर लगेगा। खास बात है कि इस वीडियो को यूट्यूब पर India's Gardening नामक चैनल द्वारा शेयर किया गया है, जहां कुछ मिनटों में बहुत सुंदर सी झांकी तैयार की गई है।

ये भी पढ़ें- Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों फोड़ते हैं मटकी, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?

जन्माष्टमी झांकी कैसे बनाएं?

  • एमडीएफ शीट या मोटी दफ्ती
  • 2 सिंक्रोनस मोटर
  • अच्छे से चिपकने वाला ग्लू
  • 2 गुड़िया
  • आर्टिफिशियल हरी ग्रास
  • एयर ड्राई क्ले

ये भी पढ़ें-Krishna Bhajan Lyrics: जन्माष्टमी पर सुनें 10 फेमस भजन, खो जाएं कान्हा की भक्ति में

जन्माष्टमी पर घर की सजावट कैसे करें ?

बेस तैयार करना जरूरी

  • सबसे पहले लगभग 1.5 फीट लंबी और 1 फीट चौड़ी एमडीएफ शीट ले लें।
  • दफ्ती के चारों किनारों पर ग्लू की हेल्प से गेट जैसी छोटी-छोटी पट्टियां चिपका कर सहारा दें।
  • झांकी के लिए पेड़ बनाएं
  • बेस तैयार होने के बाद दूसरी दफ्ती को पेड़ के आकार में काटें।
  • इसमें ग्लू लगाकर बेस के एक साइड में फिक्स कर दें।
  • अब पेड़ है तो झूला भी होना चाहिए। इसे बनाने के के लिए मोतियों के सहारे दफ्ती का स्क्वायर शेप झूल लटका दें।
  • दफ्ती के पेड़ को सुंदर दिखाने के लिए ग्रीन या लाल रंग की क्ले का इस्तेमाल करें और पूरे पड़े में आर्टिफिशियल पत्तियां लगाकर अच्छा सा लुक दें।

मोटर लगाने के लिए करें छेद

  • अब बेस में मोटर लगाने के लिए एक छोटा छेद करें।
  • सिंक्रोनस मोटर को फेवी क्विक की मदद से लगाएं ( ध्यान रहें ग्लू का इस्तेमाल नहीं करना है, मोटर चलने पर गरम हो जाती है ऐसे में ग्लू काम नहीं करेगा और मेहतन बर्बाद हो जाएगी)।
  • मोटर छुपाने के लिए उसी साइज की एक गोल दफ्ती का टुकड़ा काटकर ऊपर से चिपकाएं।
  • झूला चलाने के लिए मोटर-लोहे पिन की जरूरत
  • दफ्ती का एक छोटा टुकड़ा लें (लगभग दो गोलियों जितना), बीच में दोनों ओर छेद करें।
  • इसके बाद एक पतला लोहे का तार लें और दोनों किनारों से मोड़ दें।
  • तार के एक हिस्से को मोटर से और दूसरे हिस्से में छेद के अंदर पेंच लगाएं।
  • झूले में हल्का सफेद धागा बांधें और उसे लोहे के पिन से जोड़कर पेंच में फंसा दें।

जमीन और तालाब का निर्माण

  • बेस को सुंदर दिखाने के लिए आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करें।
  • पहली मोटर वाली जगह पर तालाब बनाएं।
  • कागज से छोटे-छोटे पत्थर बनाकर उन्हें ग्रे या काले रंग से रंग दें।
  • मोटर वाले हिस्से को नीले रंग से रंगें और उसमें क्ले से बने कमल और बतख चिपकाएं।

मूर्ति लगाना और पावर सप्लाई लास्ट स्टेप 

  • लगभग झांकी तैयार है, अब दो छोटी गुड़ियों से राधा-कृष्ण की मूर्ति बनाएं और झूले पर ग्लू की हेल्प से चिपका दें।
  • सेटअप तैयार होने के बाद स्विच बोर्ड से पावर सप्लाई देकर मोटर चालू करें। बस आपकी सुंदर और भव्य झांकी तैयार है, जो जन्माष्टमी के पर्व को और भी खास बना देगी।