सार

लावा का नया स्मार्टफोन Lava Blaze Duo 16 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। यह फोन डुअल डिस्प्ले, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फ़ीचर्स से लैस होगा।

नई दिल्ली: पिछले महीने ही भारतीय कंपनी लावा ने भारत में Lava Yuva 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब लावा एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जो 16 दिसंबर को ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। चार दिनों में लावा का Lava Blaze Duo नाम का स्मार्टफोन बाजार में आ जाएगा। Lava Blaze Duo के ज़्यादातर फ़ीचर्स पहले ही आधिकारिक तौर पर सामने आ चुके हैं।

16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भारत में Lava Blaze Duo लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन लावा इंडिया ई-स्टोर पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। अमेज़न माइक्रोसाइट पर लावा के नए स्मार्टफोन का डिज़ाइन और सभी फ़ीचर्स प्रकाशित किए गए हैं। इस स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले है, जिसमें पीछे की तरफ़ एक आयताकार स्क्रीन भी है। पिछली स्क्रीन में नोटिफिकेशन, कॉल अलर्ट, कैमरा के लिए व्यू फ़ाइंडर, म्यूज़िक प्लेबैक कंट्रोल जैसे कई फ़ीचर्स उपलब्ध हैं।

लावा ब्लेज़ डुओ के फ़ीचर्स
डिस्प्ले और प्रोसेसर: अमेज़न लिस्टिंग के अनुसार, इस नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का FHD+ 3D क्वाड AMOLED डिस्प्ले होगा। सुरक्षा के लिए इसमें फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी है। पीछे की तरफ़ (सेकेंडरी) 1.58 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट है।

मेमोरी और OS: इसमें 6GB/8GB LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है। यह 6GB/8GB RAM सपोर्ट करता है। फ़ोन एंड्रॉइड 14 OS पर चलता है। इसमें एंड्रॉइड 15 अपडेट करने का विकल्प भी उपलब्ध है।

कैमरा और बैटरी: लावा स्मार्टफोन में सोनी क्वालिटी का 64MP प्राइमरी कैमरा (64MP Sony Sensor Camera + 2MP Camera with LED Flash) और सेल्फ़ी के लिए 15MP कैमरा दिया गया है। इसमें 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। 79 मिनट में बैटरी 100% चार्ज हो जाती है। एक बार चार्ज करने पर 36.6 घंटे तक बिना किसी रुकावट के बात कर सकते हैं। कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।